Vistaar NEWS

MP News: टीकमगढ़ में बिजली बिल बकाया होने पर किसान का ट्रैक्टर जब्त, चाबी ना मिलने पर धक्का लगाकर ले गए विभाग के कर्मचारी

Due to outstanding electricity bill, the department employees took away the farmer's tractor.

बिजली बिल बकाया होने पर विभाग के कर्मचारी किसान का ट्रैक्टर लेकर चले गए.

MP News: टीकमगढ़ में बिजली बिल बकायादारों के खिलाफ बिजली कंपनी की वसूली और कुर्की की कार्रवाई जारी है. शुक्रवार को मोहनगढ़ वितरण केंद्र के अंतर्गत ग्राम धाना में एक किसान का ट्रैक्टर जब्त किया गया. किसान पति-पत्नी पर कुल चार लाख रुपये से ज्यादा का बिजली बिल बकाया था.

घर के बाहर खड़ा ट्रैक्टर जब्त

बिजली कंपनी की टीम जब उपभोक्ता चक्कीलाल दांगी के घर पहुंची, तो उनका ट्रैक्टर बाहर खड़ा था. चाबी ना मिलने पर टीम ने ट्रैक्टर को धक्का लगाकर स्टार्ट किया और उसे जब्त कर ले गई. यह कार्रवाई लंबित बिजली बिल की वसूली के लिए की गई.

पति-पत्नी पर 4 लाख का बिजली बिल बकाया

सहायक अभियंता नितिन बाथम ने बताया कि उपभोक्ता चक्कीलाल दांगी पर 2 लाख 11 हजार रुपए और उनकी पत्नी बरेथी बाई पर 2 लाख 14 हजार रुपए का बिजली बिल बकाया है. लंबे समय से भुगतान न किए जाने के कारण विभाग को राजस्व वसूली के प्रावधानों के तहत यह कदम उठाना पड़ा.

अधिकारी बोले-छूट के बावजूद बिजली बिल नहीं भर रहे लोग

इस संबंध में कार्यपालन अभियंता सुधीर सोनी ने स्पष्ट किया कि वर्तमान में चल रही समाधान योजना के अंतर्गत उपभोक्ताओं को अभूतपूर्व छूट दी जा रही है. इसके बावजूद कुछ बकायादार जानबूझकर राशि जमा नहीं कर रहे हैं, जिससे विभाग को मजबूरन कठोर कार्रवाई करनी पड़ रही है.

उन्होंने यह भी कहा कि छूट का कुर्की कार्रवाई से कोई सीधा संबंध नहीं है. कार्रवाई केवल बकाया राशि के कारण की जा रही है. बकायादारों के पास अभी भी कम राशि जमा कर समाधान योजना के तहत अपना बिजली बिल निपटाने का अवसर है.

ये भी पढे़ं: Bhopal में SIR के पहले चरण की समय सीमा खत्म, 4.38 लाख वोटर्स पहली मतदाता सूची में शामिल नहीं होंगे

Exit mobile version