Vistaar NEWS

Jabalpur: पिता के शव को 33 दिन बाद कब्र से निकलवाया, बेटे ने कहा- हार्ट अटैक नहीं आया, हत्या हुई

The body was taken out in the presence of police.

पुलिस की मौजूदगी में शव को बाहर निकाला गया.

Jabalpur: मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक शख्स ने 33 दिन बाद कब्र खुदवाकर अपने पिता का शव बाहर निकलवाया. बेटे को शक है कि उसके पिता को हार्ट अटैक नहीं आया था, बल्कि उनकी हत्या हुई है. युवक की शिकायत पर पुलिस और प्रशासन की टीम ने शव को बाहर निकलवाकर पोस्टमार्मट के लिए भेज दिया. युवक का कहना है कि पिता का उनके भाई से कुछ दिनों से विवाद चल रहा था.

विस्तार से जानिए क्या है पूरा मामला

पूरा मामला कुंडम के मेहगांव पौड़ी का है. यहां रहने वाले भूरा सिंह (55) की मौत के बाद 6 मार्च को घरवालों ने उन्हें दफना दिया था. इसके बाद भूरा सिंह की मौत के बाद उनके बेटे मनोज सिंह को जानकारी मिली. 10 दिन बाद जब मनोज सिंह घर आया तो उसने गांव के लोगों से पूछताछ की. जिसमें ये बात सामने आई कि पिता भूरा सिंह का अपने छोटे भाई भाग राम सिंह (51) से कुछ दिनों से विवाद चल रहा था. जिस दिन पिता की मौत हुई उस दिन भी भाग राम से कहासुनी हुई थी. जिसके बाद युवक ने हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस से शिकायत की.

पोस्टमॉर्टम के बाद सच्चाई पता चलेगी

मनोज सिंह की शिकायत पर पुलिस ने SDM से परमिशन लेने के बाद कब्र से शव निकलवाया है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि शव को जमीन से निकलवाकर जबलपुर मेडिकल कॉलेज भेजा गाय है. जहां शव का पोस्टमॉर्टम करवाया जा रहा है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद स्पष्ट हो पाएगा कि भूरा सिंह की मौत हार्ट अटैक से हुई है या फिर हत्या की गई है.

ये भी पढे़ं: Gwalior: जैन मूर्तियों पर जूते पहनकर बैठने वालों पर FIR; प्रतिमाओं के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया था

Exit mobile version