Vistaar NEWS

MP में नहीं थम रहा ‘खाकी’ पर अटैक; अपराधी को पकड़ने गई टीम पर बरसाई लाठियां, एक महीने में पुलिस पर पांचवां हमला

File Photo

पुलिस पर हमले की इमेज

Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश में पुलिस पर हमले की घटनाएं रुक नहीं रहा है. सागर में अपराधियों को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला कर दिया गया. परिजनों ने पुलिस वालों पर पथराव कर दिया और कुल्हाड़ी लेकर दौड़ा लिया. हमले में दो पुलिस कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. मार्च महीने में ही मऊगंज, इंदौर, सीहोर और अब सागर में पुलिस टीम पर हमला किया गया है.

लाठी और कुल्हाड़ी से किया हमला, बरसाए पत्थर

पूरा मामला सुरखी थाना क्षेत्र के महुआखेड़ा गांव का है. जहां गुरुवार शाम चार अपराधियों को पकड़ने के लिए 2 पुलिस कर्मी प्रधान आरक्षक प्यारेलाल और आरक्षक बृजेंद्र पहुंचे थे. इनमें एक आरोपी पर हत्या का आरोप है. इस दौरान आरोपियों के परिजनों ने पुलिस वालों पर लाठी, पत्थर और कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. जिसमें वो गंभीर रूप से घायल हो गए. इसके बाद पुलिस कर्मियों को जान बचाकर मौके से भागना पड़ा.

ये भी पढ़ें: MP: ईद और गुड़ी पड़वा को लेकर हाई अलर्ट; वक्फ विधेयक के विरोध में काली पट्टी बांधकर नमाज अदा करेगा मुस्लिम समाज

पुलिस के मुताबिक 4 आरोपियों हल्लू, रामस्वरूप, वीरेंद्र और रामजी के खिलाफ वारंट था. इनमें से एक आरोपी पर हत्या का केस दर्ज है. फिलहाल पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

एक महीने में पुलिस पर पांचवां हमला

यह पहली बार नहीं है जब मध्य प्रदेश में पुलिस पर हमला किया गया है. मार्च महीने में ही इसके पहले पुलिस पर 4 बार हमला हो चुका है. 15 मार्च को मऊगंज के शाहपुर थाना क्षेत्र में भीड़ ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया था. जिसमें एक ASI रामचरण गौतम की मौत हो गई थी. जबकि कई पुलिस कर्मी घायल हो गए थे.

वहीं दूसरी घटना 15 मार्च को ही इंदौर में घटी. जहां पुलिस वालों और वकीलों के बीच झड़प हो गई और वकीलों ने हमला कर दिया. जिसमें कई पुलिस वाले घायल हो गए. जबकि 20 मार्च को दमोह बदमाशों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया. जिसमें एक ASI घायल हो गया था. वहीं 23 मार्च को सीहोर में स्थानीय लोगों के हमले के बाद पुलिस को जान बचाकर भागना पड़ा था.

Exit mobile version