Vistaar NEWS

MP News: जबलपुर में सड़क हादसे में मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख की आर्थिक सहायता, CM मोहन यादव ने किया ऐलान

Chief Minister Mohan Yadav (File Photo)

मुख्यमंत्री मोहन यादव(File Photo)

MP News: मध्य प्रदेश के जबलपुर में तेज रफ्तार कार के 15 लोगों को सामूहिक लोगों को रौंदने के मामले में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने मृतक के परिजनों को सहायता देने का ऐलान किया है. मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये आर्थिक सहायता देने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही घायलों को 2-2 लाख रुपये देने का ऐलान किया है.

नाराज ग्रामीणों ने धरना खत्म किया

हादसे के बाद मृतकों के परिजन हाई-वे पर धरना प्रदर्शन कर रहे थे. हादसे में जान गंवाने वाले मृतकों के परिवार वाले 25 लाख रुपये और सरकारी नौकरी की मांग कर रहे थे. वहीं आर्थिक सहायता 10 लाख रुपये होने के बाद ग्रामीणों ने धरना खत्म कर दिया है. मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये, घायलों को 2-2 लाख और मामूली रूप से घायल लोगों को एक लाख रुपये देने का ऐलान किया है.

तेज रफ्तार कार ने 15 मजदूरों को रौंदा

पूरा मामला जबलपुर-बरेला मार्ग का है. यहां हिट एंड रन के मामला में एक तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे खाना खा रहे करीब 15 मजदूरों के समूह को बेरहमी से रौंद दिया. इस मामले में अब तक 5 महिलाओ की मौत हो गई, जबकि 3 महिलाएं वेंटिलेटर पर रखी गईं हैं.

मामले में पुलिस ने कार के मालिक को गिरफ्तार कर लिया है. कार मालिक की पहचान दीपक सोनी के रूप में हुई है. वहीं आरोपी चालक लखनन सोनी कार मालिक दीपक सोनी का भाई है. फिलहाल पुलिस आरोपी कार ड्राइवर की तलाश में जुटी हुई है.

ये भी पढे़ं: MP News: खरगोन में तेज रफ्तार कार ने 4 लोगों को रौंदा, एक की मौत, पिता-पुत्री घायल

Exit mobile version