Jabalpur: जबलपुर में 125 रुपये के रसगुल्ले चोरी होने की FIR दर्ज हुई है. नकाबपोश युवक एक किलो रसगुल्ले के डिब्बे के साथ ही गुटखा के दो पाउच भी ले गया. घटना सिहोरा स्थित बेकरी शॉप की है. यहां शॉप पर नकाबपोश स्कूटी सवार पहुंचा था. काउंटर पर पहुंचकर युवक ने देखा कि आसपास कोई भी नहीं था. बताया जा रहा है कि दुकानदार सो रहा था, इसका फायदा उठाकर युवक काउंटर के पास पहुंच गया और रसगुल्ले का डिब्बा चोरी कर लिया और गुटखे के 2 पाउच भी रख लिए. पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हुई है. वहीं बाद में जब दुकानदार ने CCTV चेक किया तो वो CCTV फुटेज लेकर पुलिस के पास पहुंच गया.
दुकान से कुल 165 रुपए की चोरी हुई
घटना 24 अप्रैल की है. लेकिन दुकानदार को चोरी के बारे में 4 दिन बाद CCTV फुटेज चेक करते हुए पता चला. दुकानदार देवकरण ने बताया, ‘आरोपी आशुतोष ठाकुर सिहोरा का ही रहने वाले है. जब मैं सो रहा था तभी आशुतोष ठाकुर ने 124 रुपये के रसगुल्ले का पैकेट और 2 गुटखे का पैकेट चुरा लिया. जिनकी कुल कीमत 165 रुपये थी. मैं किसी काम से CCTV फुटेज चेक कर रहा था, तब मुझे चोरी का पता चला. मैं आरोपी को पहचान लिया, इसके बाद मैंने थाने में जाकर शिकायत की.’
ASP ने कार्रवाई के निर्देश दिए
ASP सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि नए कानून के तहत 5 हजार रुपए से कम की चोरी को असंज्ञेय माना जाता है. आरोपी का नाम आशुतोष ठाकुर है. मामले में जांच की जा रही है. FIR दर्ज हो गई है और जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी की बात कही गई है.
ये भी पढ़ें: Video: जबलपुर में तेज रफ्तार बेकाबू कार ने बुजुर्ग ठेले वाले को रौंदा, मौत गाड़ी पर पुलिस लिखा था
