Vistaar NEWS

MP News: सागर नेशनल हाईवे पर भीषण सड़क हादसा, कंटेनर और पुलिस वाहन की आमने-सामने से टक्‍कर, चार पुलिसकर्मियों की मौत

Horrific road accident on Sagar National Highway

सागर नेशनल हाईवे पर भीषण सड़क हादसा

MP News: सागर जिले में नेशनल हाईवे-44 पर बांदरी के पास बुधवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. तेज रफ्तार कंटेनर ने पुलिस के बीडीडीएस वाहन (MP 03 A 4883) को सामने से टक्कर मार दी, जिसमें चार जवानों की मौके पर ही मौत हो गई और एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे में टीम का डॉग सुरक्षित बच गया.

बालाघाट में ड्यूटी पूरी करने के बाद लौट रहे थें पुलिसकर्मी

जानकारी के मुताबिक, मुरैना का बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वॉड बालाघाट में ड्यूटी पूरी करने के बाद मुरैना लौट रहा था. जैसे ही उनका वाहन झिंझनी घाटी के पास पहुंचा, सामने से आ रहे कंटेनर ने जबरदस्त टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तीव्र थी कि पुलिस वाहन का आगे का हिस्सा पूरी तरह पिचक गया और ड्राइवर सहित जवान अंदर ही फंस गए. स्थिति बिगड़ने पर जेसीबी की मदद से वाहन का हिस्सा काटकर शवों को बाहर निकाला गया और बाद में उन्हें बांदरी अस्पताल भेजा गया.

हादसे में चार पुलिसकर्मियों की मौत

मृत जवानों में प्रद्युमन दीक्षित, अमन कौरव और वाहन चालक परमलाल तोमर शामिल हैं, तीनों मुरैना के निवासी थे. चौथे मृतक विनोद शर्मा भिंड के रहने वाले और डॉग मास्टर थे. हादसे में घायल आरक्षक राजीव चौहान का इलाज जारी है.

ये भी पढे़ं- एक्शन थ्रिलर मूवी ‘धुरंधर’ देखने के बाद दर्शकों के बीच चले लात-घूंसे, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

हादसे पर सीएम ने जताया दुख

सागर में हुए इस भीषण सड़क हादसे पर सीएम मोहन यादव ने भी दुख व्‍यक्‍त किया है. सीएम ने सोशल मीडिया प्‍लेटफार्म एक्‍स पर लिखा कि आज सागर जिले में सुबह नक्सल विरोधी अभियान से ड्यूटी कर लौट रहे 4 पुलिसकर्मियों का एक भीषण सड़क दुर्घटना में निधन होने का समाचार हृदयविदारक है. हादसे में दिवंगत पुलिसकर्मियों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं. ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें और घायल पुलिसकर्मी शीघ्र स्वस्थ हो.

Exit mobile version