Vistaar NEWS

Ujjain: घट्टिया के विधायक सतीश मालवीय के भाई ने बेटे की गोली मारकर की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

Ghattia MLA's brother shot and killed his son

घट्टिया विधायक के भाई ने गोली मारकर बेटे की हत्या की

Ujjain News: उज्जैन जिले की माकड़ौन तहसील के गांव सुचाई में बीजेपी विधायक सतीश मालवीय के बड़े भाई ने अपने ही बेटे की गोली मार कर हत्या कर दी. घटना सोमवार यानी 3 फरवरी को सुबह 9.15 बजे की बताई जा रही है. आरोपी का नाम मंगल मालवीय है. वहीं मृतक का नाम अरविंद मालवीय बताया जा रहा है जिसकी उम्र 30 साल थी.

’20 सालों से कोई संपर्क नहीं है’

दरअसल सतीश मालवीय उज्जैन जिले की घट्टिया विधानसभा से भाजपा विधायक हैं. सतीश मालवीय सहित कुल 4 हैं. जिसमें से आरोपी मंगल मालवीय सबसे बड़े भाई है. शेष दो और भाई है जिनका नाम दिनेश मालवीय और रमेश मालवीय है. विधायक सतीश मालवीय का कहना है कि उनके परिवार से मंगल मालवीय करीब 20 वर्षों से दूर रहे हैं. किसी प्रकार का कोई पारिवारिक और सामाजिक संपर्क नहीं है.

ये भी पढ़ें: 195 सरकारी स्कूलों में से 141 के पास कम्प्यूटर लैब नहीं, 70 हजार बच्चों से दूर तकनीकी ज्ञान

‘दुकान और पैसों को लेकर हुआ विवाद’

वहीं मामले में एडिशनल एसपी पल्लवी शुक्ला ने कहा कि सुबह 9.15 बजे की घटना है. आरोपी ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से मारी थी गोली. किराने की दुकान और पैसों को लेकर विवाद हुआ. थाना माकड़ौन क्षेत्र का यह मामला है. आरोपी मंगल मालवीय को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं मृतक अरविंद का पोस्टमार्टम करवाया गया है.

पुलिस मामले की जांच में जुटी

वहीं मामले में पुलिस जांच कर रही है. घटना का वास्तविक कारण पता लगाया जा रहा है. अलग-अलग बिंदुओं पर जांच जारी है. प्रकरण दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी कर ली गई है. वहीं आरोपी को न्यायालय में पेश किया जाएगा. जिस बंदूक से गोली चलाई गई है उसे जब्त कर लिया गया है. इसके साथ ही घटनास्थल से खाली करतूस भी जब्त किए गए हैं. जिन्हें सबूत के तौर पर लिया गया है.बताया जा रहा है कि आरोपी मंगल मालवीय ने अपने बेटे पर दो गोली चलाई. जिसमें एक सिर में और दूसरी छाती पर लगी.

Exit mobile version