Vistaar NEWS

Gwalior: जमीन को लेकर एक ही परिवार के दो पक्षों में विवाद, फायरिंग में एक मौत, 5 लोग घायल

One killed and 5 injured in firing over land dispute in Gwalior

ग्वालियर में जमीन के विवाद को लेकर फायरिंग में एक की मौत और 5 घायल

Gwalior News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में जमीन को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. पुलिस ने बताया कि दोनों पक्ष एक ही परिवार के हैं. जमीन के विवाद को सुलझाने के लिए पंचायत बैठी थी. लेकिन मामला सुलझने से पहले एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर फायरिंग कर दी. इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई.

फायरिंग में 5 लोग घायल हो गए

बुधवार यानी 5 फरवरी को जमीन के विवाद को सुलझाने के लिए पंचायत बैठी थी. पंचायत में विवाद शुरू हो गया और गोलियां चल गईं. एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर फायरिंग कर चचेरे भाई की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने बताया कि मृतक पूर्व सरपंच का बेटा है. तीन और घायल हुए.

दूसरे पक्ष के 2 लोग घायल हो गए. मामला गोकुलपुरा गिरवाई इलाके का है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. स्थिति को नियंत्रित किया. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.

ये भी पढ़ें: 1000 करोड़ रुपये खर्च करने के बाद भी स्मार्ट सिटी के काम अधूरे, नगर निगम के प्रोजेक्ट में खपा दिए पैसे

क्या है पूरा मामला?

ग्वालियर के गिरवाई पुलिस थाना क्षेत्र के गोकुलपुरा में रहने वाले हुकुम सिंह यादव का अपने भाई पंचम सिंह यादव से पुश्तैनी जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. 17 बीघा जमीन को लेकर विवाद है. हुकुम सिंह का भाई शिवचरण सिंह यादव गोकुलपुरा का पूर्व सरपंच भी रहा है. जमीन का यह विवाद कोर्ट में ले जाया गया था. जहां कोर्ट ने हुकुम सिंह के पक्ष में फैसला सुनाया था. इसके बाद भी दूसरा पक्ष मानने को तैयार नहीं था.

अधिकारियों ने कई बार मामला सुलझाने की कोशिश की

प्रशासनिक अधिकारी ने कई बार सुलह कराने का प्रयास किया. लेकिन बात नहीं बन रही थी. बुधवार को कुछ रिश्तेदारों ने पंचायत बुलाकर दोनों पक्षों में बातचीत कराने की पहल की.

Exit mobile version