Vistaar NEWS

MP BJP में बड़ा बदलाव, हितानंद शर्मा संघ के क्षेत्रीय सह बौद्धिक प्रमुख बनाये गए

Hitanand Sharma (File Photo)

हितानंद शर्मा(File Photo)

MP BJP: मध्य प्रदेश भारतीय जनता पार्टी में शनिवार को संगठन स्तर पर बड़ा बदलाव किया गया है. हितानंद शर्मा की आरएसएस में वापसी हो गई है. हितानंद शर्मा संघ के क्षेत्रीय सह बौद्धिक प्रमुख बनाये गए हैं. अब तक वे बीजेपी में प्रदेश संगठन महामंत्री की जिम्मेदारी संभाल रहे थे.

5 साल से MP BJP में संगठन की जिम्मेदारी संभाल रहे थे

हितानंद शर्मा वर्तमान में मध्य प्रदेश भाजपा के संगठन महामंत्री थे. वे 5 साल से इस पद पर अपनी जिम्मेदारी निभा रहे थे. इसके पहले वे सह संगठन महामंत्री की जिम्मेदारी भी संभाल चुके हैं. साल 2020 में उन्हें प्रदेश सह-संगठन महामंत्री बनाया गया था, जबकि 2022 में वे सुहास भगत जगह पर प्रदेश संगठन महामंत्री बनाए गए.

हितानंद शर्मा की आरएसएस में जड़ें काफी मजबूत हैं. इसके अलावा ग्वालियर-चंबल अंचल में भी उनकी गहरी पकड़ है. उन्हें अच्छे कैडर मैनेजमेंट के लिए जाना जाता है.

कौन होगा MP BJP का नया संगठन महामंत्री?

हितानंद शर्मा के संघ में वापसी करने के बाद अब मध्य प्रदेश बीजेपी में संगठन महामंत्री का पद खाली हो गया है. ऐसे में पार्टी के अगले संगठन महामंत्री के नाम को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं. हालांकि भारतीय जनता पार्टी की तरफ से अभी तक किसी के भी नाम की औपचारिक घोषणा नहीं की गई है.

ये भी पढ़ें: Indore News: कार के शीशे पर लिखा “तेरेको मेरेको मारना नहीं था”, 14 साल के मासूम की बेरहमी से की हत्या, लाश को पेटी में छिपाया

Exit mobile version