Vistaar NEWS

Ladli Laxmi Yojana: क्या है लाडली लक्ष्मी योजना, बिटिया के लिए क्यों जरूरी है ये स्कीम, जानिए कैसे कर सकते हैं आवेदन

Ladli Laxmi Yojana.

लाडली लक्ष्मी योजना.

Ladli Laxmi Yojana: मुख्यमंत्री लाडली लक्ष्मी योजना मध्य प्रदेश सरकार में लड़कियों के लिए शुरू की है. इस योजना का उद्देश्य बेटियों को शिक्षित और उन्हें सशक्त करना है. इस योजना के तहत मध्य प्रदेश सरकार लड़की के नाम पर एक लाख 43 हजार रुपये का आश्वासन प्रमाण पत्र जारी करती है. इस योजना के तहत बेटी की पढ़ाई और शादी के समय उसकी आर्थिक मदद की जाती है.

लड़की के 21 साल का पूरा होने पर मिलते हैं एक लाख

मध्य प्रदेश सरकार ने लाडली लक्ष्मी योजना एक अप्रैल 2007 से शुरू की थी. योजना के अंतरर्गत लड़की के नाम से शासन की ओर से एक लाख 43 हजार रुपये आश्वासन प्रमाण पत्र जारी किया जाता है. इसमें लड़की के छठी क्लास में पहुंचने पर 2 हजार, 9वीं क्लास में प्रवेश करने पर 4 हजार, 11वीं में 6 हजार और 12वीं में भी 6 हजार रुपये की स्कॉलरशिप दी जाती है.

इसके अलावा अगर लड़की 12वीं के बाद किसी प्रोफेशनल कोर्स में दाखिला लेती है तो सरकार की तरफ से 25 हजार की प्रोत्साहन राशि दी जाती है. ये राशि दो किस्तों में दी जाती है. इसके साथ ही उच्च शिक्षा(स्नातक) का शिक्षण शुल्क सरकार के द्वारा दिया जाता है. इसके बाद आखिरी में लड़की के 21 साल पूरा होने पर सरकार एक लाख रुपये भी देती है.

स्कीम का लाभ लेने के लिए ये पात्रता जरूरी

लाडली लक्ष्मी योजना का लाभ लेने के लिए ये पात्रताएं जरूरी हैं.

कैसे करें आवेदन

मुख्यमंत्री लाडली लक्ष्मी योजना का लाभ लेने के लिए 2 तरीके से (ऑनलाइन और ऑफलाइन) आवेदन किया जा सकता है. ऑनलाइन आवेदन करने के लिए लाड़ली लक्ष्मी योजना वेबसाइट (www.ladililaxmi.mp.gov.in) पर जाएं और ‘आवेदन करें’ पर क्लिक करें. इसमें जानकारियां जैसे- बच्ची का नाम, माता-पिता का नाम आदि भरें और फिर जरूरी दस्तावेजों की स्कैन की गई कॉपियों को संलग्न करें. फिर आखिरी चरण में संलग्न बटन पर आपको क्लिक करना होता है.

इसके अलावा ऑफलाइन मोड के जरिए भी आप आवेदन कर सकते हैं. ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आपको आंगनबाड़ी, ग्राम पंचायत या फिर नगर निगम से योजना का फॉर्म लेना होगा. फॉर्म भरने के बाद आपको जरूरी दस्तावेज के साथ लोकसेवा केंद्र अधिकारी के पास जमा करना होगा. इसके बाद वेरिफिकेशन के पात्रता सही पाया जाने पर आवेदन स्वीकार कर लिया जाता है.

इसके अलावा https://ladlilaxmi.mp.gov.in/LLYHome.aspx साइट पर क्लिक करके ज्यादा जानकारी ले सकते हैं.

लाडली लक्ष्मी योजना का उद्देश्य

लाडली लक्ष्मी योजना का उद्देश्य मध्य प्रदेश मे लिंगानुपात सूचकांक में सुधार लाना है. इसके अलावा इस योजना से जन्म के समय लड़कियों के लिए सकारात्मक सोच पैदा करने में मदद करना है. इस योजना से जनसंख्या वृद्धि पर भी लगाम लगाने में मदद मिल सकती है. अक्सर रूढ़ीवादी सोच के कारण लोग 2 लड़कियों के जन्म के बाद भी बेटे की चाहत में तीसरे बच्चे को जन्म देते हैं. वहीं लड़कियों के शिक्षित और सशक्त होने पर एक बेहतरीन समाज का भी हम निर्माण करेंगे.

ये भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बाढ़ पीड़ितों के लिए मांगी मदद, CM मोहन यादव ने मंच से ही कलेक्टर को दिए निर्देश, कहा- सारी बात मानी जाए

Exit mobile version