Vistaar NEWS

‘हर घर से संतोष वर्मा…’, IAS के बिगड़े बोल, सपाक्‍स के राष्ट्रीय संयोजक बाेले- तो हर की बेटी पर होगा खतरा

IAS Santosh Verma.

IAS संतोष वर्मा

MP News: मध्य प्रदेश के आईएएस संतोष वर्मा, जिन्होंने पहले ब्राह्मण समाज पर विवादित बयान दिया था, एक बार फिर अपने नए बयान को लेकर विवादों में घिर गए हैं. आईएएस वर्मा ने भीम आर्मी चीफ और नगीना सांसद चंद्रशेखर के हवाले से कहा कि “तुम कितने संतोष वर्मा को मारोगे, हर घर से संतोष वर्मा निकलेगा.” इस टिप्पणी के बाद मामला और भड़क गया है. सपाक्‍स ने इस पर नाराजगी जताई है और आईएएस के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है.

सपाक्स ने जताई कड़ी आपत्ति

सपाक्स के राष्ट्रीय संयोजक हीरालाल त्रिवेदी ने वर्मा के बयान पर कड़ी नाराजगी जताई. उन्होंने कहा कि यदि हर घर में संतोष वर्मा पैदा होगा तो क्या हर घर की बेटी खतरे में जाएगी. जिस व्यक्ति पर महिला उत्पीड़न के प्रकरण चल रहे हों और जिसने एक बेटी का अपमान किया हो, उसके खिलाफ अभी तक कार्रवाई क्यों नहीं हुई है. हीरालाल त्रिवेदी ने मांग की कि संतोष वर्मा के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए, उन्हें गिरफ्तार किया जाए और निलंबित किया जाए, वरना हर घर की बेटियों के लिए खतरा पैदा हो जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि वर्मा के ऐसे बयान वर्ग संघर्ष की स्थिति उत्पन्न कर सकते हैं.

समाक्स पार्टी की महिला विंग भी भड़की

संतोष वर्मा के बयान को लेकर समाक्स पार्टी की महिला विंग भी आक्रोशित हो गई है. पार्टी की प्रवक्ता वंदना द्विवेदी ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जब हर घर से संतोष वर्मा का जन्म होगा, तो मानकर चलिए कि हर घर से चंडी भी निकलेगी. यह विनाश का कारण बनेगा. उन्होंने कहा कि ऐसे बयान देने वाले व्यक्ति को रौंद दिया जाएगा और उसे जीने का अधिकार नहीं है. वंदना द्विवेदी ने कहा कि प्रतिकार के लिए चंडी निकलेंगी, जिनका सामना कोई नहीं कर पाएगा.

ये भी पढे़ं- ‘कितनों को मारोगे, हर घर से संतोष वर्मा निकलेगा’, IAS अफसर का एक और विवादित बयान

Exit mobile version