MP News: मध्य प्रदेश के जबलपुर में भीषण सड़क हादसा हो गया. यहां बेकाबू क्रेटा कार ने सड़क किनारे खाना खा रहे 20 मजदूरों को रौंद दिया. इनमें 6 मजदूरों की हालत गंभीर है. वहीं आरोपी हादसे के बाद कार लेकर भाग गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
डिवाइडर की सफाई के बाद खाना खा रहे थे मजदूर
पूरा मामला बरेली थाना क्षेत्र के एकता चौक का है. यहां मजदूर सड़क के डिवाइडर में लगी लोहे की जालियों की सफाई के बाद बैठकर खाना खा रहे थे. इसी दौरान सफेद रंग की कार ने मजदूरों को रौंद दिया. जिसमें 6 मजदूरों की हालत गंभीर है. हादसे के बाद स्थानीय लोगों की सूचना पर ही पुलिस मौके पर पहुंची थी. जिसके बाद 108 के जरिए घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया.
‘जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा’
हादसे के बाद बरेला थाना पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि घायलों का इलाज किया जा रहा है. पुलिस ने बताया है कि रास्तों के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं. इसके बाद जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
खबर अपडेट की जा रही है…
