Jabalpur News: अपनी पहचान छिपाकर एक महिला से दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मैट्रिमोनियल साइट के जरिए एक महिला को मोहम्मद हुसैन ने खुद को राहुल बताया फिर होटल बुलाकर महिला के साथ दुष्कर्म किया. फिर शादी करने से इनकार कर दिया. महिला को जब असलियत का पता चला तब उसने थाने जाकर शिकायत दर्ज कराई.
मेट्रोमोनियल साइट पर बनाई फर्जी प्रोफाइल
दरअसल मोहम्मद हुसैन नामक युवक ने खुद को राहुल के नाम से मैट्रीमोनियल साइट पर प्रोफाइल बनाई. एक युवती को शादी का झांसा देकर उससे दुष्कर्म किया. घटना 22 सितंबर की बताई जा रही है. 37 साल की पीड़ित युवती का आरोपी से परिचय मैट्रीमोनियल साइट शादी डॉट कॉम के जरिए हुआ था. मोहम्मद हुसैन ने राहुल बनकर युवती को अपने झांसे में फंसाया. उसने शादी की बात करने का बहाना बनाया और युवती को होटल में बुलाया. होटल में उसने पीड़िता से दुष्कर्म किया. दुष्कर्म के बाद, जब पीड़िता ने शादी का दबाव बनाया तो आरोपी ने शादी से साफ इनकार कर दिया. इसके अलावा, उसने युवती को धमकियां देकर मामले को रफा-दफा करने की कोशिश की.
ये भी पढ़ें: विश्व दिव्यांग दिवस कार्यक्रम में हंगामा; अधिकारियों से दिव्यांग ने छीना माइक, सुरक्षा के लिए पुलिस बुलानी पड़ी
लगातार मिल रही धमकियों से परेशान होकर युवती ने लार्डगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई. वह जबलपुर के कोतवाली क्षेत्र की निवासी है. शिकायत दर्ज होने के बाद, लॉर्डगंज थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. दुष्कर्म और SC-ST एक्ट के तहत गंभीर आरोप शामिल हैं.