Vistaar NEWS

Jabalpur: स्‍कूलों में चल रही लापरवाही पर शिक्षा विभाग की सख्‍त कार्रवाई, 12 शिक्षकों की वेतन वृद्धि रोकी

Illustrative image

सांकेतिक तस्‍वीर

Jabalpur News: जबलपुर में स्कूलों में लापरवाही सामने आने पर जिला शिक्षा विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. मझौली के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पोल और कन्या माध्यमिक विद्यालय के कुल 12 शिक्षकों की वेतन वृद्धि पर रोक लगा दी गई है. यह कार्रवाई जिला शिक्षा अधिकारी की टीम द्वारा किए गए औचक निरीक्षण के बाद की गई है.

स्‍कूलों में भारी लापरवाही सामने आई

जिला शिक्षा अधिकारी की टीम ने दोनों स्कूलों का निरीक्षण किया, जहां कई गंभीर अनियमितताएं पाई गईं. निरीक्षण के दौरान बच्चों की पढ़ाई और अनुशासन को लेकर भारी लापरवाही सामने आई. कक्षाओं के संचालन में अनियमितता, शैक्षणिक गतिविधियों में कमी और अनुशासनहीनता जैसी स्थिति पाई गई, जिससे विद्यार्थियों की पढ़ाई पर प्रतिकूल असर पड़ रहा था.

अव्‍यवस्‍थाओं के बीच चल रहे स्‍कूल

निरीक्षण में यह भी सामने आया कि दोनों स्कूल अव्यवस्थाओं के बीच संचालित हो रहे थे. शिक्षकों की कार्यप्रणाली संतोषजनक नहीं पाई गई और जिम्मेदारियों के निर्वहन में गंभीर लापरवाही बरती जा रही थी. इन सभी तथ्यों को ध्यान में रखते हुए जिला शिक्षा विभाग ने संबंधित 12 शिक्षकों की वेतन वृद्धि रोकने का निर्णय लिया है. विभाग ने स्पष्ट किया है कि आगे भी ऐसी लापरवाही मिलने पर और सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढे़ं- ESB ने जारी किया परीक्षा कैलेंडर, 2026 में होगी कई विभागों में बंपर भर्ती

Exit mobile version