Vistaar NEWS

Jabalpur: हिट एंड रन केस में मौतों का आंकड़ा 5 पहुंचा, इलाज के दौरान 3 महिलाओं ने तोड़ा दम, 10 लोगों का इलाज जारी

Jabalpur hit-and-run case

जबलपुर हिट एंड रन मामला

Jabalpur News: जबलपुर-बरेला मार्ग पर हिट एंड रन का मामला सामने आया है. एक तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे खाना खा रहे करीब 15 मजदूरों के समूह को बेरहमी से रौंद दिया. इस मामले में अब तक 5 महिलाओ की मौत हो गई. मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के दौरान गोमती बाई, वर्षा बाई और कृष्णा बाई ने दम तोड़ दिया. कार की चपेट में आने के बाद गंभीर रूप से घायल इन महिलाओं को तत्काल मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनकी हालत लगातार नाजुक बनी हुई थी.

वेंटिलेटर पर थी तीनों महिलाएं

हादसे के बाद से ही तीनों घायल महिलाएं वेंटिलेटर पर थीं. डॉक्टरों की तमाम कोशिशों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका. इससे पहले इस दर्दनाक हादसे में लच्छो बाई और चैनवती बाई की मौके पर ही मौत हो गई थी, जिससे पूरे इलाके में शोक का माहौल है.

10 घायलों का इलाज अब भी जारी

जानकारी के मुताबिक, बताया जा रहा है कि यह भीषण हादसा बरेला टोल नाके के पास हुआ, जहां सड़क किनारे खाना खा रहे 15 मजदूरों को एक बेलगाम कार ने रौंद दिया था. तेज रफ्तार कार अचानक मजदूरों के बीच घुस गई, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई और कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. फिलहाल करीब 10 घायलों का इलाज अब भी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जारी है. डॉक्टरों की टीम लगातार उनकी स्थिति पर नजर बनाए हुए है. हादसे के बाद से पीड़ित परिवारों में गहरा दुख और आक्रोश देखा जा रहा है.

कार मालिक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

इस मामले में कार चालक की पहचान मझौली निवासी लखन सोनी के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार, कार लखन सोनी के भाई दीपक सोनी के नाम पर दर्ज है. पुलिस ने कार मालिक को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि कार चालक की तलाश लगातार जारी है. इस पूरे मामले पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जबलपुर सूर्यकांत शर्मा ने जानकारी दी है. पुलिस का कहना है कि हादसे से जुड़े सभी पहलुओं की गंभीरता से जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढे़ं- एमपी में 24 जनवरी से ग्राम सभाओं का आयोजन, पंचायतों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए 5 विभागों की योजनाओं पर मंथन

Exit mobile version