Vistaar NEWS

MP: टीकमगढ़ में युवक का सिर काटकर धड़ के पास में रखा, पिता की भी घर में मौत, नरबलि देने की आशंका

After the news of human sacrifice in Tikamgarh, a large crowd of people gathered.

टीकमगढ़ में नरबलि की सूचना के बाद बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई.

Tikamgarh News: मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में एक युवक की गला रेतकर हत्या कर दी गई. युवक का सिर धड़ के पास ही रखा मिला है. शव के पास में तंत्र-मंत्र का सामान मिला है. आशंका जताई जा रही है कि युवक की नरबलि दी गई है. वहीं युवक के पिता की भी घर में रहस्यमयी परिस्थितियों में मौत हो गई. मामला चंदेरा थाना क्षेत्र का है. वहीं स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुटी हुई है.

घर से दूध लेने निकला था युवक

पूरा मामला चंदेरा थाना क्षेत्र के विजरौठा गांव का है. यहां रविवार को अखिलेश कुशवाहा(30) का सिर कटा शव मिला. युवक का कटा हुआ सिर चबूतरे जैसी जगह पर रखा था, जिसके ऊपर एक झंडा लगा था. जबकि धड़ थोड़ी दूर पर ही पड़ा था. ग्रामीणों ने बताया कि युवक शनिवार दोपहर करीब 3 बजे दूध लाने की बात कहकर अपने घर से निकला था. लेकिन वापस नहीं लौटा. वहीं रविवार सुबह युवक के पिता की घर में मौत हो गई, जो कि कैंसर से पीड़ित थे. दोपहर के समय युवक का सिर कटा शव मिलने से इलाके में दहशत का माहौल है.

मां भी मानसिक रूप से विक्षिप्त है

बताया जा रहा है कि मृतक अखिलेश के घर में मां और दो छोटे भाई 4 साल और 17 साल के हैं. मां भी मानसिक रूप से विक्षिप्त हैं. एक घर में पिता-बेटे की मौत के बाद लोगों में काफी गुस्सा है. ग्रामीणों ने पुलिस ने पुलिस से मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है. पुलिस ने जल्द ही मामले में खुलासा करने का दावा किया है. फिलहाल पुलिस ग्रामीणों और परिजनों से पूछताछ कर रही है.

ये भी पढ़ें: MP: शिवराज सिंह चौहान ने ट्रेन में सफर किया, यात्रियों से बातचीत की; बोले- मैं जनरल कोच में सफर करना चाहता था लेकिन…

Exit mobile version