Vistaar NEWS

जुए में हारा बाजी तो कर्ज उतारने के लिए पत्नी को दोस्त के पास भेजा, पीड़िता ने सुनाई दर्दभरी कहानी

Women Police Station (File Photo)

महिला पुलिस थाना (फाइल तस्वीर)

Dhar News: आपने ने महाभारत की वो कहानी तो सुनी ही होगी जिसमें पांडवों और कौरवों के बीच जुए का खेल खेला जाता है. पांडवों की ओर से द्रौपदी को दांव पर लगा दिया जाता है. ऐसा ही दर्दनाक मामला मध्य प्रदेश के इंदौर से सामने आया है, जहां एक पति अपने दोस्त से जुए की बाजी हार गया. हद तो तब हो गई जब पति ने अपनी पत्नी पर ही दांव लगा दिया और दोस्त के पास पत्नी को भेज दिया.

क्या है पूरा मामला?

धार की एक महिला ने इंदौर के महिला पुलिस थाने में गैंगरेप का मामला दर्ज करवाया है. पुलिस में की गई शिकायत में महिला ने आरोप लगाया है कि पति ने जुए में बाजी हारने अपने दोस्त के पास जबरन भेजा. पुलिस ने जीरो एफआईआर दर्ज करने के बाद उसे धार भेज दिया है. जानकारी के मुताबिक महिला की शादी 2016 में हुई थी. पति को जुआ खेलने की लत है. इस वजह से उसने लाखों रुपये का कर्ज ले रखा है. पति ने पहले तो पत्नी के गहने गिरवी रखे.

पीड़िता ने पुलिस को सुनाई दर्दभरी कहानी

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसकी अस्मत का दो बार सौदा हुआ है. उसने बताया कि उसके पति पर लगभग 8 लाख रुपये का कर्ज है. महिला ने आरोप लगाते हुए कहा कि पति ने अपने दोस्त अभिमन्यु के पास पहले भी भेजा है. अस्मत का सौदा पहले भी दो बार हो चुका है. पुलिस को दर्दभरी कहानी सुनाते हुए कहा कि उसका पति दिल्ली लेकर गया था.उसने अपने दोस्त अभिमन्यु के यहां छोड़ दिया. दोस्त अभिमन्यु ने उसे 50 हजार रुपये में खरीद लिया. ऐसी वारदात दो बार पहले भी हो चुकी है.

ये भी पढ़ें: Weather Update: दिल्ली-NCR में बारिश का यलो अलर्ट, यमुनोत्री में लैंड स्लाइड से 2 लोगों की मौत, जानिए MP-छत्तीसगढ़ में मौसम का हाल

महिला ने पुलिस को आगे बताया कि जब तीसरी बार महिला से उसके पति ने दिल्ली जाने को कहा था उसने वहां जाने से मना कर दिया. जिसके बाद उसके पति ने अभिमन्यु को इंदौर के एक होटल में ही बुला लिया.

Exit mobile version