जुए में हारा बाजी तो कर्ज उतारने के लिए पत्नी को दोस्त के पास भेजा, पीड़िता ने सुनाई दर्दभरी कहानी
महिला पुलिस थाना (फाइल तस्वीर)
Dhar News: आपने ने महाभारत की वो कहानी तो सुनी ही होगी जिसमें पांडवों और कौरवों के बीच जुए का खेल खेला जाता है. पांडवों की ओर से द्रौपदी को दांव पर लगा दिया जाता है. ऐसा ही दर्दनाक मामला मध्य प्रदेश के इंदौर से सामने आया है, जहां एक पति अपने दोस्त से जुए की बाजी हार गया. हद तो तब हो गई जब पति ने अपनी पत्नी पर ही दांव लगा दिया और दोस्त के पास पत्नी को भेज दिया.
क्या है पूरा मामला?
धार की एक महिला ने इंदौर के महिला पुलिस थाने में गैंगरेप का मामला दर्ज करवाया है. पुलिस में की गई शिकायत में महिला ने आरोप लगाया है कि पति ने जुए में बाजी हारने अपने दोस्त के पास जबरन भेजा. पुलिस ने जीरो एफआईआर दर्ज करने के बाद उसे धार भेज दिया है. जानकारी के मुताबिक महिला की शादी 2016 में हुई थी. पति को जुआ खेलने की लत है. इस वजह से उसने लाखों रुपये का कर्ज ले रखा है. पति ने पहले तो पत्नी के गहने गिरवी रखे.
#BREAKING | धार में पति ने जुए में पत्नी पर लगाया दाव, कर्ज चुकाने के लिए पत्नी को दिल्ली में बेचा#Dhar #MadhyaPardesh #Crime #ViralStory #News #VistaarNews @AnchorRitusing pic.twitter.com/ETF5ky7Mse
— Vistaar News (@VistaarNews) June 24, 2025
पीड़िता ने पुलिस को सुनाई दर्दभरी कहानी
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसकी अस्मत का दो बार सौदा हुआ है. उसने बताया कि उसके पति पर लगभग 8 लाख रुपये का कर्ज है. महिला ने आरोप लगाते हुए कहा कि पति ने अपने दोस्त अभिमन्यु के पास पहले भी भेजा है. अस्मत का सौदा पहले भी दो बार हो चुका है. पुलिस को दर्दभरी कहानी सुनाते हुए कहा कि उसका पति दिल्ली लेकर गया था.उसने अपने दोस्त अभिमन्यु के यहां छोड़ दिया. दोस्त अभिमन्यु ने उसे 50 हजार रुपये में खरीद लिया. ऐसी वारदात दो बार पहले भी हो चुकी है.
महिला ने पुलिस को आगे बताया कि जब तीसरी बार महिला से उसके पति ने दिल्ली जाने को कहा था उसने वहां जाने से मना कर दिया. जिसके बाद उसके पति ने अभिमन्यु को इंदौर के एक होटल में ही बुला लिया.