MP News: प्रदेश में पुलिस के रवैये को लेकर अक्सर सवाल उठते रहे हैं. जनता के बीच पुलिस की छवि को सकारात्मक बनाने के लिए पुलिस हेडक्वार्टर अब सख्त हो गया है. पुलिस की जांच से संतुष्ट नहीं होने वाले अब पुलिस मुख्यालय तक अपनी गुहार लेकर पहुंच रहे हैं. ऐसी ही तीन शिकायतों पर पुलिस मुख्यालय ने सख्त रवैया अपनाते हुए तीन रेंज के पुलिस महानिरीक्षकों को जांच कर वैधानिक कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं.
दो रेंज में एसपी और उनकी टीम से जांच करवाने को कहा गया है, जबकि चंबल रेंज में राजपत्रित अधिकारी के निर्देशन में एसआईटी गए हैं. पुलिस की गठित कर जांच करने के निर्देश दिए जांच से असंतुष्ट जनता की शिकायतों पर एडीजी शिकायत डीसी सागर ने रेंज आईजी को इन मामलों में वैधानिक कार्रवाई के लिए निर्देशित किया है.
पुलिस कमिश्नर को भी दिए निर्देश, महिला ने पुलिस में की थी शिकायत
एडीजी शिकायत डीसी सागर के पास पहुंची शिकायतों के बाद उन्होंने इन तीनों प्रकरणों में भोपाल पुलिस कमिश्नर को भी निर्देश दिए थे. इससे पहले भोपाल पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्रा को भी एक मामले में पुलिस मुख्यालय ने उन्हें जांच करने के निर्देश दिए थे. इस संबंध में भी एक शिकायत पुलिस मुख्यालय की शिकायत शाखा में आई थी, यह मामला अशोक गार्डन थाना क्षेत्र का था, जिसमें आरोपियों ने एक किशोर को छत से धक्का दे दिया था, लेकिन पुलिस ने हत्या के प्रयास का प्रकरण दर्ज नहीं किया था. इस शिकायत पर भी पुलिस मुख्यालय सख्त नजर आया और वहां से पुलिस कमिश्नर को स्वयं इस मामले की जांच करने के निर्देश दिए गए थे. झाबुआ में एसपी को आईजी को निर्देशित किया है.
दतिया के मामले में राजपत्रित अधिकारी से जांच करने के आदेश
दतिया जिले के गजाधर लाधी ने दिए जांच के निर्देश पुलिस मुख्यालय को की शिकायत में बताया कि उनके पुत्र की हत्या के आरोपियों को सजा दिलवाने एवं उनकी जमीन को हड़पने का प्रयास करने वालो के खिलाफ कार्यवाही नहीं की जा रही है. इस पर शिकायत शाखा ने आईजी चंबल सुशांत सक्सेना को लिखा है कि वे राजपत्रित अधिकारियों के निर्देशन में एसआईटी गठित करें और इस मामले में जांच करवावर वैधानिक कार्यवाही करें.
आदिवासी की शिकायत पर दो बड़े अधिकारियों को भी जांच के दिए निर्देश
इसी तरह एक अन्य शिकायत नर्मदापुरम की सामने आई. जिसमें नंद किशोर मीणा ने पुलिस मुख्यालय में की शिकायत में बताया कि जीवनलाल मीणा के खिलाफ झूठा प्रकरण दर्ज किया गया है. थाना माखननगर में आवेदन के खिलाफ भी झूठा प्रकरण दर्ज किया गया. इस शिकायत पर शिकायत शाखा के एडीजी डीसी सागर ने आईजी नर्मदापुरम इरशाद वली को पुलिस अधीक्षक नर्मदापुरम और उनकी टीम से जांच करवाने के निर्देश दिए हैं। इसी तरह झाबुआ के एक आदिवासी ने पुलिस मुख्यालय पहुंच कर शिकायत की थी कि उनकी जमीन पर बलपूर्वक अवैध कब्जा किया गया है, उन्हें जान का भी खतरा है. यहां की पुलिस कोई कार्यवाही नहीं कर रही है. इस शिकायत पर इंदौर ग्रामीण आईजी अनुराग को निर्देशित किया गया है कि वे झाबुआ एसपी से इस मामले की जांच करवाएं व वैधानिक कार्यवाही करें.
यह भी पढ़ें: कंगना रनौत के बयान से MP में मचा बवाल, गुस्साएं किसानों ने भेजे नोटिस, माफी और 2 करोड़ की मांग