Jabalpur News: जबलपुर एयरपोर्ट से हवाई यात्रा करने वाले यात्री अब अपने कैमरे में शहर के नजारे कैद नहीं कर पाएंगे. डायरेक्टर जनरल सिविल एविएशन (DGCA) ने निर्देश जारी किया है कि टेक ऑफ और लैंडिंग के वक्त फ्लाइट की विंडो बंद रहेगी. सुरक्षा कारणों के चलते यह निर्णय लिया गया है. विमान जब 10 हजार फीट की ऊंचाई पर पहुंचेगा उसके बाद ही खिड़कियां खोली जा सकेंगी.
जबलपुर संवेदनशील एयरपोर्ट में से एक है
जबलपुर एयरपोर्ट, एक संवेदनशील हवाई अड्डा है. सुरक्षा संबंधी बातों को ध्यान में रखते हुए ये DGCA द्वारा ये निर्णय लिया गया है. जबलपुर आने और जाने वाली कुछ फ्लाइट्स में ये प्रक्रिया लागू हो चुकी है. दरअसल, जबलपुर में आर्मी छावनी है. इसके अलावा यहां व्हीकल फैक्ट्री है, जहां सेना के लिए वाहन बनाए जाते हैं. गन कैरेज फैक्ट्री है, जहां सेना के लिए तोप का निर्माण किया जाता है. इसके साथ ही शहर में एक और महत्वपूर्ण संस्थान है, जिसका नाम ऑर्डनेंस फैक्ट्री है, यहां आर्मी के लिए गोला-बारूद तैयार किए जाते हैं.
ये भी पढ़ें: PM मोदी के नजदीक आने वालों का कोरोना टेस्ट अनिवार्य, कल बिहार के दौरे पर रहेंगे प्रधानमंत्री
4 एयरपोर्ट्स पर आदेश लागू
देश के 4 हवाई अड्डों जैसलमेर, अमृतसर, जम्मू और श्रीनगर पर ये नियम लागू हो चुके हैं. इन एयरपोर्ट से टेक ऑफ और लैंडिंग करने वाली फ्लाइट्स में यात्री फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी नहीं कर पाएंगे. नियमों का उल्लंघन करने वाले यात्रियों पर कानूनन कार्रवाई की जाएगी. DGCA ने एयरलाइंस कंपनियों को निर्देश दिया है. क्रू मेंबर्स के लिए SOP तैयार करने के लिए कहा गया है.
