Vistaar NEWS

MP News: जबलपुर में ATS ने अफगानी नागरिक को किया गिरफ्तार, 10 साल से छिपकर रह रहा था, बनवा रखा था पासपोर्ट

Symbolic picture

प्रतीकात्मक तस्वीर

MP News: मध्य प्रदेश के जबलपुर से एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड (ATS) ने एक अफगानी नागरिक सोहबत खान को बड़ी ओमती इलाके से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए अफगानी नागरिक पर फर्जी दस्तावेजों के जरिए भारतीय पासपोर्ट बनवाने का आरोप है. इसके साथ ही ATS ने फर्जी दस्तावेज से पासपार्ट बनवाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. बताया जा रहा है कि आरोपी ने पश्चिम बंगाल और छत्तीसगढ़ में रह रहे अफगानी दोस्तों के लिए फर्जी पते और दस्तावेज के सहारे पासपोर्ट बनवाए.

ATS को मिली 20 मामलों की जानकारी

ATS को मुखबिरों से जानकारी मिली थी कि सोहबत खान नाम का अफगानी नागरिक जबलपुर में रह रहा है जो फर्जी दस्तावेज के जरिए पासपोर्ट बनवाने वाले गिरोह में शामिल है. सुरक्षा एजेंसियों की लंबे समय से इस पर नजर थी. एटीएस को अब तक 20 मामलों की जानकारी मिली है. इनमें अकबर और इकबाल नाम के भी शख्स हैं, जिन्होंने फर्जी दस्तावेज के सहारे पासपोर्ट बनवाए.

10 लाख रुपये के लेन-देन का ब्यौरा आया सामने

बताया जा रहा है कि सोहबत ने साल 2015 में ड्राइविंग लाइसेंस बनवाया था. पासपोर्ट आवेदन से बिल्कुल पहले आधार कार्ड में ऑनलाइन पते में बदलाव किया गया था. स्थानीय युवकों की मदद से पुलिस वेरिफिकेशन और पोस्ट ऑफिस से पासपोर्ट प्राप्त करने की प्रोसेस पूरी करवाई गई थी. इसके बदले में उन्हें पैसे भी दिए गए थे. ATS को लगभग 10 लाख रुपये के लेन-देन की जानकारी मिली है.

ये भी पढ़ें: Ladli Behna Yojana: आ गई खुशखबरी! इस दिन जारी होगी लाडली बहना की किस्त, 1250 की जगह मिलेंगे 1500 रुपये

पिछले महीने पकड़ा गया था नेपाली नागरिक

इसी साल जुलाई के महीने में दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक नेपाली नागरिक को सुरक्षा एजेंसियों ने पकड़ा था. उसके पास से भारत का पासपोर्ट मिला था. कुछ सालों से वह जबलपुर में रह रहा था. उसने वोटर आईडी कार्ड की मदद से भारतीय पासपोर्ट बनवाया था. वह जबलपुर से दिल्ली और फिर नेपाल जाने की फिराक में था.

Exit mobile version