MP News: मध्य प्रदेश के जबलपुर से दर्दनाक खबर सामने आई है, जहां एक दुर्गा पंडाल में करंट फैलने से दो बच्चों की मौत हो गई. पंडाल की सजावट में लगे एक खंभे में करंट फैल गया. खंभे के पास में ही बच्चे खेल रहे थे, जैसे ही उन्होंने खंभे को छुआ तो बिजली का झटका लगा, दोनों छिटककर दूर गिर गए. बेहोश हालत में दोनों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान उन्हें मृत घोषित कर दिया.
क्या है पूरा मामला?
जबलपुर के बरगी हिल्स एरिया में तिलवारा रोड पर लोक स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग(पीएचई) कॉलोनी के पास ही दुर्गा पंडाल लगाया गया है. जहां सजावट के लिए लोग लाइट्स लगा रहे थे. वहां बच्चे भी खेल रहे थे. इसी दौरान दो बच्चे उस खंभे के संपर्क में आ गए, जिसमें करंट आ रहा था. बिजली का झटका लगते ही दोनों बच्चे दूर गिर गए. आनन-फानन में बच्चों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. गुरुवार को दोनों का पोस्टमार्टम किया जाएगा. एक बच्चे की उम्र 8 साल और दूसरे की 10 साल बताई जा रही है.
परिवारों को 2-2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता
पीडब्ल्यूडी मंत्री और जबलपुर पश्चिम विधानसभा सीट से विधायक राकेश सिंह ने मामले की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं. उन्होंने इस हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है. पीड़ित परिवारों को दो-दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता रेड क्रॉस के माध्यम से कलेक्टर राघवेंद्र सिंह को निर्देश दिए हैं.
तीन सदस्यीय दल करेगा जांच
इस हादसे की जांच के लिए तीन सदस्यीय जांच दल को गठित किया गया है. इस दल में SDM गोरखपुर अनुराग सिंह, पीडब्ल्यूडी विभाग के SDO एसके शर्मा और मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड के सहायक यंत्री दिनेश पाल सदस्य होंगे. जांच दल को तीन दिनों के भीतर रिपोर्ट सौंपनी होगी.
