Vistaar NEWS

MP News: जबलपुर में डिप्टी कमिश्नर के ठिकानों पर EOW का छापा, 5.90 करोड़ की बेहिसाब संपत्ति का हुआ खुलासा

Jabalpur: EOW raids Deputy Commissioner's premises, property worth Rs 5.90 crores unearthed

जबलपुर: डिप्टी कमिश्नर के ठिकानों पर ईओडब्ल्यू का छापा, 5.90 करोड़ की संपत्ति का हुआ खुलासा

MP News: आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (Economic Offence Wing) ने मंगलवार यानी 22 जुलाई को आदिम जाति कल्याण विभाग में तैनात डिप्टी कमिश्नर जगदीश सरवटे के ठिकानों पर छापा मारा. EOW ने ये कार्रवाई जबलपुर स्थित सरकारी आवास और भोपाल स्थित उनके घर पर की. कार्रवाई के दौरान 5.90 करोड़ रुपये की अनुपातहीन संपत्ति का खुलासा हुआ है. भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.

क्या-क्या बरामद किया गया?

छापे की कार्रवाई के दौरान EOW की टीम को जबलपुर के शंकरशाह नगर स्थित सरकारी आवास से 7 लाख, 4 हजार रुपये नकद, 20 लाख 41 हजार रुपये का घरेलू सामान, 3 करोड़, 17 लाख रुपये की 17 संपत्तियां, 1 लाख 8 हजार रुपये की 56 महंगी शराब की बोतलें बरामद हुईं हैं. इसके अलावा डिप्टी कमिश्नर की मां के नाम पर 10 अचल संपत्तियां मिली हैं, जिनका एवैल्यूएशन किया जाना है.

वहीं टीम को भोपाल स्थित घर से 1 लाख, 29 हजार रुपये नकद, 16.35 लाख रुपये के जेवरात का खुलासा हुआ है. डेढ़ लाख रुपये की एफडी, 23 लाख रुपये का घरेलू सामान, 8.43 लाख रुपये के तीन वाहन, बाग मुगालिया एरिया में स्थित एक MIG मकान और एक प्लॉट के दस्तावेज मिले, जिसकी कीमत लगभग 37.32 हजार है.

ये भी पढ़ें: MPPSC के 13% पदों को अनहोल्ड करने की मांग, सरकार ने कहा- हम भी यही चाह रहे, SC ने बोला- हमने कब मना किया

जबलपुर स्थित घर की कीमत 1.50 करोड़

जबलपुर के अधारताल स्थित घर की कीमत 1.50 करोड़ आंकी जा रही है. आरोपी और उसके भाई के नाम पर 6.51 लाख रुपये बैंक में जमा होने के सबूत मिले हैं. इसके अलावा डिप्टी कमिश्नर की मां और आरोपी के नाम पर कई निवेश, एक प्लॉट और संयुक्त रूप से बैंक लॉकर का अनुमान लगाना बाकी है. अब तक की जांच में मुताबिक आरोपी डिप्टी कमिश्नर के पास से 5.90 करोड़ रुपये से अधिक की बेहिसाब संपत्ति मिली है.

Exit mobile version