Vistaar NEWS

Jabalpur: जॉय स्कूल संचालक गिरफ्तार, रिटायर्ड कैप्टन बहू ने लगाया धर्म परिवर्तन कराने का आरोप, सास और पति भी हिरासत में लिए गए

Jabalpur: Joy School operator arrested on charges of conversion

जबलपुर: धर्मांतरण के आरोप में जॉय स्कूल संचालक गिरफ्तार

Jabalpur News: मध्य प्रदेश के जबलपुर से धर्म परिवर्तन कराने का मामला सामने आया है. जहां एक महिला ने अपने ससुर, सास और पति पर दबाव देकर धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगाया गया है. महिला की शिकायत के बाद तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. महिला ने कहा कि शादी से पहले जबरन धर्म परिवर्तन करने के लिए मजबूर किया गया था और यह पूरी प्रक्रिया एक चर्च में कराई गई थी.

क्या है पूरा मामला?

सेना में अफसर रह चुकीं आकांक्षा अरोड़ा ने अपने ससुर और जॉय संचालक अखिलेश मेबन, सास नीनू मेबन और बेटा कैप्टन तनय मेबन पर जबरन धर्मांतरण का आरोप लगाया है. जबलपुर के नर्मदा रोड स्थित आदर्श नगर निवासी आकांक्षा ने शिकायत में बताया कि पति तनय मेबन स्कूल का डायरेक्टर है. 20 दिसंबर 2017 में दोनों का विवाह हुआ. आकांक्षा ने शिकायत में बताया कि शादी से पहले जबरन धर्म परिवर्तन लिए मजबूर किया गया था और यह प्रक्रिया एक चर्च में कराई गई.

उन्होंने आगे बताया कि शादी के कुछ समय बाद से ही लगातार धार्मिक आधार पर प्रताड़ित किया जाने लगा. मेबन परिवार उस पर ईसाई धर्म अपनाने का दबाव बनाता रहा. आकांक्षा अरोड़ा ने कहा कि शादी के बाद उसके ससुराल पक्ष ने उस पर हिंदू धर्म छोड़ने का लगातार दबाव डाला. जब उसने ऐसा करने से मना किया, तो उसे शारीरिक और मानसिक तौर से प्रताड़ित किया जाने लगा. इसके बाद घर से भी निकाल दिया गया.

ये भी पढ़ें: Bhopal: कल नहीं होगी मोहन कैबिनेट की बैठक, प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष की चयन प्रक्रिया के चलते टली मीटिंग

स्कूल संचालक कोच्चि एयरपोर्ट से गिरफ्तार

आकांक्षा ने महिला पुलिस थाना में मामला दर्ज करवाया है. पुलिस ने धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम समेत अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है. इसी आधार पर पुलिस ने हाल ही में आरोपियों को गिरफ्तार किया है. महिला थाना प्रभारी भूमेश्वरी चौहान ने बताया कि पूरे मामले की जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ पर्याप्त सबूत पाए गए, जिसके बाद कार्रवाई की गई है. स्कूल संचालक अखिलेश मेंबन को पुलिस ने कोच्चि एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया है.

Exit mobile version