Jabalpur: मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर में एक जूनियर डॉक्टर ने अस्पताल के चौथी मंजिल से कूदकर जाने देने की कोशिश की. जूनियर डॉक्टर शिवांश गुप्ता नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज में MBBS के फर्स्ट ईयर का छात्र था. जानकारी के मुताबिक शिवांश ने डिप्रेशन के कारण यह कदम उठाया था. चौथी मंजिल से गिरने के बाद उसे तुरंत इलाज के लिए ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. फोर्थ फ्लोर से छलांग लगाने से पहले शिवांश ने अपने दोस्तों को मैसेड किया था, जिसमें लिखा था- ‘मैं जो कर रहा हूं आप लोग मत करना’.
‘मैं जो कर रहा हूं आप लोग मत करना’
जूनियर डॉक्टर शिवांश गुप्ता रीवा जिले का रहने वाला है. वह नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज में MBBS के फर्स्ट ईयर का छात्र था. आत्महत्या की कोशिश करने से पहले शिवांश ने अपने दोस्तों को एक मैसेज था. इसमें लिखा था -‘मैं जो कर रहा हूं आप लोग मत करना’. जानकारी के मुताबिक इस मैसेज को पढ़ने के बाद शिवांश के दोस्त उसे ढूंढ़ने लगे लेकिन तब तक बहुत देरी हो चुकी थी और शिवांश हॉस्टल नंबर 4 की चौथी मंजिल से छलांग लगा चुका था.
इलाज के दौरान तोड़ा दम
चौथी मंजिल से गिरने के कारण शिवांश को गंभीर चोट आई थी. उसे तुरंत ICU में भर्ती किया गया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया.
डिप्रेशन के कारण उठाया कदम
जानकारी के मुताबिक शिवांश करीब एक सप्ताह से डिप्रेशन में था, जिस कारण उसने यह कदम उठाया. शिवांश के परिवार में दो बहने भी डॉक्टर हैं. वहीं, उसके माता और पिता गुड़गांव में रहते हैं. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है.
