Jabalpur Terror of Lady Gang: सोशल मीडिया के जरिए अपराध की दुनिया में कदम रखने का चलन केवल लड़कों में ही नहीं बल्कि अब लड़कियों में भी तेजी से बढ़ रहा है. लाइक्स और दबंगई बढ़ाने की लालच में लड़कियों ने भी अब अपराध करना शुरू कर दिया है. ऐसे ही एक मामले में एक युवती और दो किशोरियों के ग्रुप ने एक युवती का अपहरण कर स्कूटर से मुक्तिधाम ले गईं और जमकर पिटाई की. क्रूरता का वीडियो बनाया और खुद के अकाउंट से उसे वायरल कर दिया.
पुलिस ने युवती और उसके ग्रुप को हिरासत में लिया
इस पर भारी प्रतिक्रिया होते ही पीड़िता युवती थाने पहुंची और शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने युवती और उसकी ग्रुप की दो नाबालिग लड़कियों को हिरासत में लिया. युवती को जेल भेजा गया जबकि नाबालिग लड़कियों कप सम्प्रेषण गृह में रहेंगी. हैरान करने वाली यह घटना बीते 15 नवम्बर की है, लेकिन कार्रवाई दस दिन बाद शिकायत पर की गई.
ये है पूरा मामला
ग्वारीघाट पुलिस के अनुसार, अधारताल निवासी युवती जेल में बंद अपने परिचित से मिलने के लिए केंद्रीय जेल जबलपुर गई थी. जब वह लौट रही थी तो रामपुर में स्कूटर सवार तीन लड़कियों के ग्रुप ने उसे रोक लिया और पैसों की मांग करने लगी. पैसे देने से मना करने पर तीनों ने उसे उठाया और मुक्तिधाम ले जाकर मारपीट की. पीड़िता ने घटना के बारे में किसी को कुछ नहीं बताया, लेकिन खुद की धमक बढ़ाने के लिए युवती और उसके ग्रुप की लड़कियों ने मारपीट की क्रूरता का वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट से वायरल कर दिया.
ये भी पढ़ें: सागर में भीषण सड़क हादसा, बस ने बाइक को मारी टक्कर, हादसे में दो सगे भाई समेत 4 लोगों की मौत
वीडियो में नजर आ रहा है कि पीड़िता की लात-घूंसों से पिटाई की जा रही है और एक लड़की चिल्लाते हुए वीडियो बना रही हैं. जबलपुर का ही वीडियो होने की पुष्टि होते ही जमकर प्रतिक्रिया शुरू हो गई. लोग कमेंट करने लगे और लड़कियों के इस ग्रुप को लेडी गैंग से संबोधित करने लगे तब पीड़ितों को इसके बारे में पता चला.
