MP News: जबलपुर के दयोदय गौशाला से एक दर्दनाक खबर सामने आई है. गौशाला में दीवार निर्माण के दौरान हादसे में दो मजदूरों की मौत हो गई और 2 मजदूर घायल हो गए हैं. घायलों को अस्पाताल में भर्ती करा दिया गया है. दो घायल मजदूरों में से एक हालत गंभीर है.
कैसे हुआ हादसा?
जबलपुर के तिलवारा घाट में स्थित दयोदय गौशाला बहुत प्रसिद्ध है. इस गौशाला परिसर में भव्य दिगंबर जैन मंदिर का निर्माण किया जा रहा है. इस मंदिर के निर्माण के दौरान एक दीवार बनाई जा रही है. दीवार बनाने के लिए बांस और बल्लियों से एक मचान बनाया गया. शनिवार यानी 30 नवंबर को जब काम चल रहा था तब बांस और बल्लियां टूट गईं. इसी हादसे में 25 फीट से नीचे गिरकर दो मजदूरों की मौत हो गई और 2 मजदूरों की हालत गंभीर है.
ये भी पढ़ें: भोपाल के 37 पुलिस थानों में साइबर हेल्प डेस्क की शुरुआत, 5 लाख तक के मामले में कार्रवाई की जाएगी
जब दीवार बनाने के लिए काम हो रहा था तब 6 से ज्यादा मजदूर काम कर रहे थे. दीवार और बांस की बल्लियों में दबे मजदूरों को मौजूद लोगों ने बाहर निकाला.
राजस्थान के करौली के रहने वाले थे मजदूर
हादसे में मरने वाले एक मजदूर मोहन सिंह जाटव (29 साल) और सूरज सिंह (17 साल) थे. मरने वाले और घायल मजदूर सभी राजस्थान के करौली के रहने वाले थे. इस मंदिर का निर्माण राजस्थान का ठेकेदार भरत लाल को सौंपा हैं. मरने वाले मजदूरों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
तिलवारा घाट पुलिस थाने ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है.