Vistaar NEWS

Jabalpur: मकर संक्रांति के लिए कलेक्टर ने दिए निर्देश, लाखों श्रद्धालु नर्मदा में लगाएंगे पवित्र डुबकी, होमगार्ड के जवान रहेंगे तैनात

Jabalpur: Collector issued guidelines regarding Makar Sankranti

जबलपुर: मकर संक्रांति को लेकर कलेक्टर ने जारी किए दिशा निर्देश

MP News: मंगलवार को मकर संक्रांति (Makar Sankranti) का पर्व मनाया जाएगा. जबलपुर में भी इसे बड़े स्तर पर मनाया जाता है. लाखों श्रद्धालु नर्मदा नदी (Narmada River) के तट पर पवित्र डुबकी लगाने आते हैं. इसके साथ-साथ पूजा-अर्चना और दान भी करते हैं. त्योहार को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली है. कलेक्टर दीपक सक्सेना निर्देश जारी कर दिए है.

होमगार्ड रहेंगे तैनात

नर्मदा नदी के किनारे कई सारे घाट है जिनमें गौरीघाट, उमा घाट, सरस्वती घाट, लम्हेटाघाट और तिलवारा घाट आते हैं. जहां श्रद्धालु पवित्र डुबकी लगाने के लिए आते हैं. किसी भी स्थिति से निपटने के लिए होमगार्डस को तैनात किया जाएगा. कोई व्यक्ति नदी में न डूबे इसके लिए होम गार्ड के जवान तैरती नाव पर गश्त देंगे. कलेक्टर ने श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए निर्देश जारी किया है. घाटों पर चेंजिंग रूम बनाए गए हैं.

ये भी पढ़ें: महाकाल मंदिर के पास खुलेगा हेरिटेज होटल, रूफ टॉप कैफे से देख सकेंगे शिखर, एक रात का किराया 50 हजार रुपये

पार्किंग के लिए भी निर्देश जारी

घाट तक वाहनों के जाने की रोक रहेगी. घाटों के पास पार्किंग एरिया बनाया गया है. इन्हीं पार्किंग एरिया में गाड़ियां खड़ी की जा सकेंगी. जो भी नियमों का उल्लंघन करेगा. उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

घाटों के अलावा मंदिरों में होगी भीड़

नर्मदा नदी के किनारे बने घाटों के अलावा शहर के अलग-अलग मंदिरों में भीड़ होगी. इसके लिए भी प्रशासनिक व्यवस्था की जाएगी.

Exit mobile version