Vistaar NEWS

Jabalpur: कुएं की सफाई में मिले हैंड ग्रेनेड और खाली कारतूस, पुलिस मामले की जांच में जुटी

Hand grenades and empty cartridges found while cleaning a well in Jabalpur

जबलपुर में कुएं की सफाई में मिले हैंड ग्रेनेड और खाली कारतूस

Jabalpur News: शुक्रवार को मध्य प्रदेश के जबलपुर (Jabalpur) में एक कुएं की सफाई के दौरान बड़ी मात्रा में हैंड ग्रेनेड और खाली कारतूस मिले. इससे आस-पास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया. इसकी सूचना पुलिस को दी गई. मामले की जांच की जा रही है.

क्या है पूरा मामला?

ये पूरा मामला जबलपुर के रांझी पुलिस थाना क्षेत्र के आमानाला का है. जहां शुक्रवार को कुएं की सफाई की जा रही थी. हर साल कुएं की सफाई बारिश के मौसम से पहले की जाती है. इस बार इस कुएं से कचरे के साथ-साथ बड़ी मात्रा में हैंड ग्रेनेड और खाली कारतूस मिले. इससे इलाके में में हड़कंप मच गया है.

ये भी पढ़ें: ‘लोकतंत्र के मंदिर में ऐतिहासिक निर्णय…गरीबों के हित में होगा काम…’, वक्फ संशोधन बिल पर बोले सीएम मोहन यादव

मौके पर पहुंची पुलिस

कुएं में हैंड ग्रेनेड और खाली कारतूस मिलने की सूचना रांझी पुलिस थाने को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हैंड ग्रेनेड और खाली कारतूस को कब्जे में ले लिया है. पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है. पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि ये कहां से आई. प्रारंभिक जांच में हेंड ग्रेनेट और कारतूस खमरिया फैक्ट्री के होना बताए जा रहे हैं लेकिन खोखे कुंए में कैसे पहुंचे, इसकी जानकारी जुटाई जा रही है.

Exit mobile version