Jabalpur News: अब तक ट्रेन सफर के दौरान लोगों की परेशानी और अलग-अलग जुगाड़ के मामले सामने आए हैं. लेकिन इस बीच मध्य प्रदेश के जबलपुर रेलवे स्टेशन से यात्रा करने की एक ऐसी तस्वीर सामने आई है, जिसे देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. एक युवक ने ट्रेन के पहिए के पास लेटकर करीब 290 KM का सफर तय किया और जबलपुर पहुंचा. यहां स्टेशन पर जब ट्रेन रुकी और रोलिंग और अंडर गियर की जांच चल रही थी तब उसके पैर देखकर अधिकारियों के होश उड़ गए. आनन-फानन में युवक को बाहर निकाला गया.
ट्रेन के पहिए के पास लेटकर 290 KM का सफर
पुणे से बिहार जाने वाली ट्रेन नंबर 12149 पुणे-दानापुर एक्सप्रेस जब जबलपुर रेलवे स्टेशन पहुंची तो हड़कंप मच गया. स्टेशन पर ट्रेन के रुकने के बाद ट्रेन की रोलिंग और अंडर गियर की जांच चल रही थी. इस दौरान AC कोच के नीचे रेलवे अधिकारियों-कर्मचारियों ने पहियों के पास बनी ट्रॉली पर एक युवक के पैर देखे. इसके बाद युवक को जबरदस्ती वहां से बाहर निकाला गया और फिर उससे पूछताछ की गई.
इटारसी से जबलपुर पहुंचा युवक
पूछताछ के दौरान युवक ने बताया कि वह इटारसी स्टेशन से बैठकर इस तरह जबलपुर पहुंचा है. इटारसी से जबलपुर के बीच की दूरी करीब 290 किलोमीटर है. इतनी लंबी दूरी खतरों के साथ तय की बात सुनकर अधिकारी भी दंग रह गए. युवक ने ऐसा क्यों किया इसकी वजह अब तक सामने नहीं आई है.
जांच में जुटी पुलिस
खतरनाक ढंग से यात्रा कर रहे युवक को ट्रेन से बाहर निकालने के बाद रेलवे के कैरिज एंड वैगन विभाग के कर्मचारियों ने युवक को पकड़कर RPF पुलिस के हवाले कर दिया है. इस वीडियो के सामने आने के बाद पश्चिम मध्य रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि मामले में जांच पड़ताल की जाएगी और युवक के खिलाफ कार्रवाई भी होगी.
ये भी पढ़ें- Ujjain News: बड़ा फैसला, महाकालेश्वर मंदिर समिति के प्रशासक गणेश धाकड़ को हटाया गया