Vistaar NEWS

Jabalpur News: फेम के लिए आस्था से खिलवाड़! भगवान काल भैरव की प्रतिमा को सिगरेट पिलाने का VIDEO वायरल

jabalpur news

काल भैरव की प्रतिमा को पिलाई सिगरेट

Jabalpur News: ‘संस्कारधानी’ के नाम से मशहूर जबलपुर शहर में पब्लिसिटी और फेम पाने के लिए युवक अब आस्था के साथ भी खिलवाड़ करने से पीछे नहीं हट रहे हैं. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ शरारती युवक भगवान काल भैरव की प्रतिमा को सिगरेट पिलाते नजर आ रहे हैं. वायरल वीडियो सामने आने के बाद लोग जमकर इसका विरोध कर रहे हैं. साथ ही जबलपुर पुलिस ने जांच के लिए टीम का गठन कर दिया है.

काल भैरव की प्रतिमा को सिगरेट पिलाने का VIDEO वायरल

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें एक युवक भगवान काल भैरव महाराज की प्रतिमा के मुंह में सिगरेट रखे हुए नजर आ रहा है. वायरल वीडियो में भगवान काल भैरव की प्रतिमा द्वारा सिगरेट पीने का दावा किया जा रहा है. वीडियो में भक्तों से काल भैरव महाराज को भोग के रूप में सिगरेट अर्पित करने की अपील भी की जा रही है. 36 सेकेंड के वीडियो में भगवान को सिगरेट अर्पित कर अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति करने आह्वान किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें-  Madhya Pradesh में लगातार बढ़ते Pollution से मुख्य सचिव नाराज, 7 जिला कलेक्टरों को प्लानिंग के निर्देश

जांच में जुटी पुलिस

वीडियो वायरल होने के बाद जबलपुर पुलिस इसकी जांच में जुट गई है. एडिशनल एसपी आनंद कलादगी ने बताया कि आकाश गोस्वामी नाम के युवक ने सोशल मीडिया में काल भैरव प्रतिमा के सिगरेट पीने का वीडियो पोस्ट किया है.  यह वीडियो जबलपुर के ग्वारीघाट इलाका स्थित बादशाह हलवाई मंदिर के पास मौजूद श्री प्राचीन काल भैरव सिद्धपीठ का है. पूरे मामले की जांच के लिए टीम गठित की गई है.  जांच के बाद शरारती युवक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें-  Khandwa News: मशाल जुलूस में भड़की आग, भयानक लपटों में 30 से ज्यादा लोग झुलसे, 12 गंभीर

Exit mobile version