Vistaar NEWS

Jabalpur: बैंड-बाजा और कुंभकरण, NSUI का रानी दुर्गावती यूनिवर्सिटी में अनोखा प्रदर्शन, जानें क्या है मामला

NSUI protests against Vice Chancellor Rajesh Verma at Rani Durgavati University

जबलपुर: रानी दुर्गावती यूनिवर्सिटी में कुलपति राजेश वर्मा के खिलाफ एनएसयूआई का विरोध प्रदर्शन

Jabalpur News: जबलपुर की रानी दुर्गावती यूनिवर्सिटी के परिसर में सोमवार को NSUI ने अनोखा प्रदर्शन किया. प्रशासनिक भवन के सामने बैंड-बाजा बजाया गया. प्रदर्शन कर रहे छात्रों और NSUI के कार्यकर्ताओं ने सोते हुए कुंभकरण को बैंड-बाजा से उठाने की कोशिश की. महिला अधिकारी से अभद्रता को लेकर छात्र लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं.

क्या है पूरा मामला?

रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय की महिला अधिकारी से अभद्रता और अश्लील इशारे को लेकर NSUI के कार्यकर्ताओं और छात्रों ने प्रदर्शन किया. यूनिवर्सिटी के कुलगुरु प्रोफेसर राजेश वर्मा के खिलाफ नारेबाजी की. छात्र कई दिनों से प्रदर्शन कर रहे हैं और कार्रवाई की मांग रहे हैं. लेकिन कोई सुनवाई ना होने से सोमवार को कुलगुरु के इस्तीफे की मांग को लेकर NSUI कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. बैंड-बजाकर कुंभकरण रूपी प्रशासन को जगाने की कोशिश की. महिला अधिकारी से अभद्रता के मामले में हाई कोर्ट में केस चल रहा है.

ये भी पढ़ें: पचमढ़ी में 14 से 16 जून तक लगेगी बीजेपी सांसद और विधायकों की क्लास!, BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे सत्र का उद्घाटन

ट्रॉफी भी भेंट की गई

विरोध प्रदर्शन के साथ ही NSUI कार्यकर्ताओं ने कुलगुरु के लिए ट्रॉफी लाई गई. जिस पर लिखा हुआ था अंधे, बहरे, गूंगे अयोग्य कुलपति के सम्मान में प्रस्तुत, इस ट्रॉफी से NSUI कार्यकर्ताओं ने कुलगुरु की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए.

Exit mobile version