Jabalpur News: अब तक आपने कारों के चोरी होने के मामले तो खूब सुने होंगे, लेकिन जबलपुर में एक ऐसा चोर गिरोह सक्रिय है जो कार नहीं बल्कि कारों के टायर चुराकर ले जा रहा है. चोर लग्जरी कार में देर रात निकलते है और सड़क पर खड़ी कारों के चारों टायरों को खोलकर ले जाते है. टायर निकालने के बाद कारों को पत्थर पर खड़ी कर देते हैं.
सुनसान में खड़ी कार के टायर चुराते थे
जबलपुर में कुछ युवाओं ने जल्दी अमीर बनने के लिए चोरी की अनोखी तरकीब अपनाई, युवकों ने लग्जरी कारों के टायर और अलॉय व्हील चुराना शुरू कर दिया. ये चारों युवक खुद भी लक्जरी कार से घूमते थे और जहां भी सुनसान जगह पर कार खड़ी दिखती, ये उसके चारों टायर खोलकर अपनी कार में रखते और फरार हो जाते थे.
12 दिनों में 9 वारदातों को दिया अंजाम
इस गिरोह के सदस्य 18 से 22 वर्ष के हैं, चोरों ने 15 जून से 26 जून के बीच 9 वारदातों को अंजाम दिया था. 20 टायर अलॉय व्हील चोरी कर लिए और इन 9 वारदातों में से 6 वारदातें गोहलपुर तथा 3 वारदातें संजीवनी नगर पुलिस थाना क्षेत्र में की गईं. यह गिरोह इतना शातिर था कि ये संपन्न लोगों की लक्जरी गाड़ियों को निशाना बनाते थे, जिनके टायर और अलॉय व्हील काफी कीमती होते थे.
बाजार में बेचने की तैयारी में थे
पुलिस के मुताबिक इस गिरोह में शामिल सभी युवक सामान्य परिवार से ताल्लुक रखते हैं. ये सभी युवक चोरी किए हुए टायर्स को इकट्ठा कर रह थे और संभवतः इन्हें कुछ समय बाद रंग-रोगन करके अच्छी कीमत में बेचने की तैयारी में थे, क्योंकि लग्जरी कारों के एलॉय व्हील 50 से 80 हजार रुपये तक कीमत में बाजार में बिकते हैं. ऐसे में चोरी की गए इन टायरों को खुले बाजार में बेचे में अच्छी कीमत मिल जाती है. बहरहाल सभी युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
