Vistaar NEWS

MP News: जबलपुर में स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार का खेल! पुलिस की छापेमारी में 4 युवतियां और 1 युवक पकड़ा गया, संचालक गिरफ्तार

Jabalpur: Police raid on spa center, busted illegal prostitution racket

जबलपुर: स्पा सेंटर पर पुलिस की छापेमारी, देह व्यापार के अवैध धंधे का किया भंडाफोड़

MP News: मध्य प्रदेश के जबलपुर से हैरान करने वाला सामने है, जहां स्पा सेंटर के नाम पर देह व्यापार का अवैध धंधा किया जा रहा था. पुलिस ने शहर के ब्लू चौराहे पर स्थित द क्वीन स्पा सेंटर पर सोमवार को छापेमारी की. जहां से पुलिस ने संदिग्ध हालत में 4 युवतियों और एक युवक को पकड़ा है. इसके साथ ही संचालक शिवांश राजपूत को गिरफ्तार कर लिया है.

क्या है पूरा मामला?

जबलपुर में स्पा सेंटर की आड़ में जमकर देह व्यापार फल फूल रहा है. ऐसे ही एक स्पा सेंटर पर पुलिस ने छापेमार कार्रवाई कर देह व्यापार का खुलासा किया है. जबलपुर के सबसे व्यस्तम इलाके ब्लूम चौक पर स्थित द क्वीन स्पा सेंटर में देह व्यापार चलने की सूचना मिली थी. जिसके बाद मदन महल पुलिस ने जाल बिछाया और देह व्यापार का खुलासा किया.

पुलिस ने अपने दो कर्मियों को ग्राहक बनाकर स्पा सेंटर भेजा और जब इस बात की पुष्टि हो गई कि पर सेंटर में देह व्यापार चल रहा है तो पुलिस ने पूरी टीम के साथ छापा मार दिया. पुलिस ने 4 युवतियों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा, इसमें से एक युवती को युवक के साथ संदिग्ध स्थिति में पकड़ा गया.

आपत्तिजनक सामग्री बरामद

पुलिस की इस कार्रवाई के दौरान स्पा सेंटर के डस्टबिन में कई आपत्तिजनक सामग्रियां भी बरामद हुई है. पुलिस ने स्पा सेंटर के संचालक शिवांश राजपूत को भी गिरफ्तार कर लिया है. स्पा सेंटर का लाइसेंस भी रद्द कर दिया है. स्पा सेंटर में मिली लड़कियों से जब पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि स्पा सेंटर संचालक एक-एक हजार रुपये देकर उनसे देह व्यापार भी करता है.

ये भी पढ़ें: Bhopal News: ड्रग्स जिहाद के आरोपी शारिक मछली के आतंकी संगठन PFI से जुड़े तार, पुलिस कमिश्नर ने कहा- हर एंगल से कर रहे जांच

पुलिस कर रही पूछताछ

कार्रवाई की बाद पुलिस ने स्पा सेंटर के संचालक शिवांश राजपूत और ग्राहक अली हैदर को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं चारों लड़कियों से भी पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने बताया कि सभी लड़कियां जबलपुर के आसपास के जिलों की हैं, जो पैसा कमाने के लिए जबलपुर शहर में आई हुई हैं.

Exit mobile version