Vistaar NEWS

Jabalpur Raipur Train: जबलपुर से रायपुर की राह हुई आसान, मिली डायरेक्ट ट्रेन की सौगात, जानिए स्टॉपेज, टाइमिंग की एक-एक जानकारी

mp news

ट्रेन (फाइल तस्वीर)

Jabalpur Raipur Train: मध्य प्रदेश से छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र की रेलमार्ग से यात्रा करना अब और आसान हो गया है. रीवा से हडपसर स्पेशल एक्सप्रेस (पुणे) और जबलपुर से रायपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस की सौगात मिली है. एमपी से दोनों राज्यों की कनेक्टिविटी बढ़ेगी. इससे ट्रैवल करना आसान, आरामदायक और आसान हो जाएगा. विंध्य और महाकौशल के यात्रियों को बेहतर कनेक्टिविटी के साथ-साथ वेटिंग से निजात मिलेगी.

रक्षाबंधन से पहले सौगात

रक्षाबंधन का पर्व 9 अगस्त को मनाया जाएगा. इससे रीवा से पुणे और जबलपुर से रायपुर के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों को सुविधा होगी. ट्रेन की संख्या बढ़ने से वेटिंग टिकट से निजात मिलेगी. बड़ी संख्या में मध्य प्रदेश से लोग काम के सिलसिले में महाराष्ट्र के पुणे और आसपास रहते हैं. इससे पुणे और रायपुर आने-जाने में आसानी होगी.

रायपुर के लिए डायरेक्ट कनेक्टिविटी

जबलपुर से अब रायपुर के लिए डायरेक्ट ट्रेन चलेगी. इस ट्रेन में कुल 15 कोच हैं. इसमें एक एसी चेयर कार, 4 आरक्षित द्वितीय श्रेणी कोच, 8 द्वितीय साधारण जनरल कोच, एक SLR और एक जनरेटर कोच है. सभी कोच एलएचबी कोच हैं. जबलपुर से ट्रेन सुबह 6 बजे रायपुर के लिए रवाना होगी और दोपहर 1.50 बजे रायपुर रेलवे स्टेशन पहुंचेगी. वहीं रायपुर से ये ट्रेन दोपहर 2.45 बजे रवाना होगी और रात 10.45 बजे जबलपुर रेलवे स्टेशन पहुंचेगी.

बालाघाट के रास्ते पहुंचेगी ट्रेन

जबलपुर रेलवे स्टेशन से रवाना होकर ट्रेन मदन महल, नैनपुर, बालाघाट जंक्शन, गोंदिया जंक्शन, डोंगरगढ़, राजनांदगांव, दुर्ग होते हुए रायपुर जंक्शन पहुंचेगी.

ये भी पढ़ें: MP News: मालेगांव ब्लास्ट केस के फैसले के बाद पहली बार भोपाल पहुंचीं साध्वी प्रज्ञा, बोलीं – सत्यमेव जयते, देश हमेशा धर्म और सत्य के साथ है

पुणे के लिए लंबे समय से मांग थी

रीवा से पुणे जाने के लिए फिलहाल कोई भी डायरेक्ट ट्रेन नहीं है. लंबे समय से रेल यात्री सीधी ट्रेन की मांग कर रहे थे. इस ट्रेन के चलने से रेल यात्रियों को राहत मिली है. ये ट्रेन सप्ताह एक दिन यानी बुधवार को चलेगी. रीवा से सुबह 6.45 बजे रवाना होगी, सतना जंक्शन, कटनी जंक्शन, जबलपुर, नैनपुर, बालाघाट, नागपुर, वर्धा, अकोला, भुसावल, जलगांव, मनमाड़ जंक्शन, कापरगांव, अहमदनगर होते हुए पुणे के हड़पसर रेलवे स्टेशन अगले दिन यानी गुरुवार को शाम 6.20 बजे पहुंचेगी.

Exit mobile version