Vistaar NEWS

MP News: इंदौर के बाद जबलपुर के मेडिकल कॉलेज में चूहों ने दो मरीजों के कुतरे पैर, डीन ने बताई मामूली बात

Jabalpur Subhash Chandra Medical College, rats gnawed the feet of two patients

नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज, जबलपुर (फाइल तस्वीर)

MP News: इंदौर के बाद जबलपुर के नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज में 2 मरीजों के पैर चूहों द्वारा कुतरने का मामला सामने आया है. मरीजों के परिजनों ने ये जानकारी जब अस्पताल प्रबंधन को दी तो हड़कंप मच गया. मरीजों के बीच डर और दहशत का माहौल है. इस घटना की जानकारी पर मेडिकल कॉलेज के डीन डॉक्टर नवनीत सक्सेना ने कहा कि दो मरीजों के साथ मामूली सी घटना घटी है.

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, सोमवार (15 सितंबर) को जबलपुर के सुभाषचंद्र मेडिकल कॉलेज में मानसिक रोग विभाग में भर्ती दो मरीजों के पैर चूहों ने कुतर लिये. इसकी जानकारी मिलते ही विभाग अध्यक्ष और डीन ने जांच के निर्देश दिए हैं. प्रारंभिक जांच में मानसिक विभाग में तैनात डॉक्टर्स और कर्मचारियों की लापरवाही सामने आई है.

मानसिक विभाग में चल रहा है रेनोवेशन

दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार मानसिक रोग विभाग में रेनोवेशन का कार्य चल रहा है. इसी वजह से अस्थि रोग विभाग में मरीजों को शिफ्ट किया गया है. चूहों के काटने के बाद एक मरीज ने शिकायत की थी, जिसके बाद वहां मौजूद डॉक्टर ने इंजेक्शन लगवाने की सलाह दी थी. अस्पताल प्रशासन ने शिकायत के बाद भी चूहों से निपटने के इंतजाम नहीं किए हैं. जिसके बाद दूसरे मरीज के साथ घटना घटी.

ये भी पढ़ें: Indore Accident: नो एंट्री में घुसे ट्रक ने एक दर्जन से ज्यादा लोगों को कुचला, 3 की मौत, CCTV फुटेज आया सामने

‘पेस्ट कंट्रोल के निर्देश दिए गए’

जबलपुर मेडिकल महाविद्यालय के डीन डॉक्टर नवनीत सक्सेना ने कहा कि सोमवार (15 सितंबर) रात को इस विषय की जानकारी मिली है कि मानसिक रोग विभाग में भर्ती कुछ मरीजों के पैरों में चूहों ने काटा है. जिन मरीजों को चूहों ने काटा है, उनका इलाज किया जा रहा है. दोनों मरीज पूरी तरह से स्वस्थ हैं इसलिए उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि संबंधित मामले में जांच की जा रही है. पेस्ट कंट्रोल के निर्देश भी दिए गए हैं.

Exit mobile version