Vistaar NEWS

MP News: जबलपुर में 48 घंटे के अंदर दो कांग्रेस नेताओं पर लगे दुष्कर्म के आरोप, एक गिरफ्तार, दूसरा फरार

jabalpur two congress leaders accused for sexual assault within 48 hours

जबलपुर: कांग्रेस नेताओं पर लगे दुष्कर्म के आरोप

MP News: जबलपुर में बीते 48 घंटे में युवक कांग्रेस के दो नेताओं पर दुष्कर्म के आरोप लगे और फिर FIR दर्ज हुई. एक नेता की गिरफ्तारी भी हो गई जबकि दूसरा युवक कांग्रेस नेता फरार है. युवक कांग्रेस नेताओं पर सनसनीखेज आरोप लगने के बाद जिले की सियासत में हलचल मची हुई है. एक और कांग्रेस नेता इस मामले को दबाने में जुटे हैं तो वहीं भारतीय जनता पार्टी इस मामले में कार्रवाई न होने पर आंदोलन की तैयारी में है.

क्या है पूरा मामला?

आपको बता दें कि दो दिन पहले युवक कांग्रेस ग्रामीण जिला अध्यक्ष राजा श्रीवास्तव के खिलाफ एक युवती ने विजयनगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी. जिसमें उसने बताया था कि वर्ष 2020 में राजा श्रीवास्तव से उसकी दोस्ती हुई दोनों के बीच प्रेम प्रसंग शुरू हुआ और कई बार होटलों में मुलाकात हुई. हाल ही में राजा की शादी भोपाल निवासी निशिता श्रीवास्तव से तय हुई है जो सिविल जज है. ऐसे में राजा श्रीवास्तव की शादी टूटने की कगार पर है.

आपको बता दें कि राजा श्रीवास्तव के पिता विनोद श्रीवास्तव कांग्रेस नेता और माइनिंग कारोबारी हैं. बहरहाल पुलिस अब राजा की तलाश में जुटी हुई है. वहीं पुलिस के मुताबिक राजा श्रीवास्तव के पिता ने भी थाने में शिकायत करने वाली युवती के खिलाफ ब्लैकमेल करने के आरोप लगाये हैं और लड़की के खिलाफ शिकायत दी है.

कांग्रेस नेता ऋषभ को मिला न्यायिक रिमांड

राजा श्रीवास्तव के खिलाफ FIR दर्ज हुए 24 घंटे भी नहीं बीते कि युवक कांग्रेस के प्रदेश सचिव ऋषभ मिश्रा के खिलाफ लॉर्डगंज थाना में एक युवती ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया है. युवती ने अपनी शिकायत में कहा है कि 2020 में ऋषभ से उसकी दोस्ती हुई जो धीरे धीरे प्यार में बदल गई.

ये भी पढ़ें: MP News: मदरसों में गीता पाठ को लेकर सियासी घमासान, ADG के बयान पर उठा विवाद, बीजेपी-कांग्रेस में वार-पलटवार

इस दौरान ऋषभ में कई बार जबलपुर के होटलों में ले जाकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए. इसके अलावा पीड़िता को गोवा भी लेकर गया, जहां शादी करने का झांसा देकर कई बार दुष्कर्म किया. बहरहाल शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने ऋषभ को हिरासत में ले लिया और ज्यूडिशियल रिमांड पर जेल भेज दिया.

Exit mobile version