Vistaar NEWS

राजा रघुवंशी की हत्या से पहले का वीडियो हुआ वायरल, शिलांग में ट्रेकिंग के दौरान टूरिस्ट के कैमरे में कैद हुए राजा-सोनम

last video of Raja and Sonam Raghuvanshi is going viral

राजा और सोनम रघुवंशी का लास्ट वीडियो हो रहा वायरल

Raja Sonam Last Video: राजा रघुवंशी (Raja Raghuwanshi) और सोनम रघुवंशी (Sonam Raghuwanshi) का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों ट्रेकिंग करते हुए नजर आ रहे हैं. ये वीडियो एक टूरिस्ट ने रिकॉर्ड किया है, जो डबल डेकर ब्रिज घूमने गया था. इसमें वीडियो में सोनम ने सफेद शर्ट पहन रखी है और हाथों में लाठी ले रखी है. आगे-आगे सोनम जाती हुई दिखाई दे रही है और पीछे-पीछे राजा रघुवंशी. राजा के हाथ में पानी की बॉटल, कंधे पर बैग, सफेद बनियान और काले पैंट में दिखाई दे रहे हैं.

टूरिस्ट ने इंस्टाग्राम पर अपलोड किया

सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर एक देव सिंह नाम के यूजर्स ने अपने अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया. जिसमें राजा और सोनम दिखाई दे रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने लिखा, ‘मैं 23 मई 2025 को मेघालय के डबल डेकर रूट ब्रिज की यात्रा पर गया था और वीडियो रिकॉर्ड किया था. कल मैं वीडियो देख रहा था और मुझे इंदौर के उस कपल की रिकॉर्डिंग मिली, सुबह करीब 9.45 बजे का समय था. जब हम नीचे जा रहे थे और राजा-सोनम नोंग्रीट गांव में रात बिताने के बाद ऊपर जा रहे थे.’

उन्होंने आगे लिखा कि मुझे लगता है कि यह इन दोनों की आखिरी रिकॉर्डिंग थी. सोनम ने वही सफेद शर्ट पहनी हुई थी जो राजा के पास मिली थी. मुझे उम्मीद है कि इससे मेघालय पुलिस को भी मामले को सुलझाने में मदद मिलेगी.

‘राजा का वीडियो देखकर दुख हो रहा है’

राजा रघुवंशी का वीडियो देखकर यूजर्स देवसिंह ने लिखा कि जब भी मैंने राजा का वीडियो देखा, मुझे उसके लिए दुख लगा. वह सामान्य दिख रहा था लेकिन उसे नहीं पता था कि उसके लिए क्या इंतजार कर रहा होगा. मेरे पास एक और वीडियो है जिसमें इंदौर के 3 अन्य लोग भी देखे जा सकते हैं जिन्होंने इन दोनों से 20 मिनट पहले यात्रा शुरू की थी और पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया था.

जानिए पूरी टाइमलाइन

ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी अपनी पत्नी सोनम रघुवंशी के साथ 20 मई को हनीमून मनाने के लिए इंदौर से रवाना हुए थे. शिलांग तक सीधी फ्लाइट ना होने के कारण पहले इंदौर से बेंगलुरु गए, फिर बेंगलुरु से गुवाहाटी पहुंचे. 20 मई को कपल गुवाहाटी पहुंचा. जहां उन्होंने 51 शक्तिपीठों में से एक कामाख्या मंदिर में दर्शन किए.

ये भी पढ़ें: Corona In MP: जबलपुर में कोरोना से महिला की मौत, दो दिन पहले दिया था बच्चे को जन्म, प्रदेश में मौत का आंकड़ा 4 पहुंचा

इसके बाद 22 मई को शिलांग रवाना हुए. परिजनों ने बताया कि गुवाहाटी से शिलांग पहुंचने तक दोनों से संपर्क था, लेकिन 24 मई को कोई संपर्क नहीं हुआ. दोनों की आखिरी लोकेशन शिलांग के पास ओसारा हिल्स पर मिली है. वहीं जो स्कूटी उन्होंने किराए पर ली थी वो लावारिस हालत में मिली थी. जांच के दौरान 2 जून को खाई में राजा रघुवंशी का शव मिला था. राजा का शव मिलने के बाद पुलिस लगातार सोनम की तलाश कर रही थी. लापता होने के 17 दिन बाद सोनम शिलांग से करीब 1200 किमी दूर उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में मिली थी.

फिलहाल सोनम और 4 अन्य आरोपी मेघालय पुलिस की कस्टडी में हैं. पुलिस लगातार आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

Exit mobile version