Corona In MP: जबलपुर में कोरोना से महिला की मौत, दो दिन पहले दिया था बच्चे को जन्म, प्रदेश में मौत का आंकड़ा 4 पहुंचा
कोरोना वायरस (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Corona In MP: मध्य प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों ने सरकार और लोगों की चिंता बढ़ा दी है. अभी तक कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही थी, लेकिन अब कोविड-19 से मौत के आंकड़े भी बढ़ने लगे हैं. जबलपुर के सुभाष चंद्र बोस मेडिकल अस्पताल में रविवार को 27 साल की कोरोना से संक्रमित महिला ने दम तोड़ दिया. प्रदेश में कोरोना से मरने वाले मरीजों का आंकड़ा 4 पहुंच चुका है.
दो दिन से दिया बच्चे को जन्म
दरअसल मंडला जिले के नारायणगंज की रहने वाली 27 साल की गर्भवती महिला को नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज अस्पताल में शुक्रवार यानी 13 जून को भर्ती कराया गया. यहां उसने एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया. डिलीवरी के दौरान महिला को सांस लेने में दिक्कत होने लगी. जिसके बाद डॉक्टर्स ने उसका कोरोना टेस्ट करवाया, जो पॉजिटिव आया. रिपोर्ट आने के बाद महिला को तुरंत ही अस्पताल के आइसोलेशन वॉर्ड में शिफ्ट किया गया. महिला की हालत बिगड़ती गई और इलाज के दौरान रविवार यानी 15 जून को उसकी मौत हो गई.
कोरोना के आंकड़ा 134 पहुंचा
भारत सरकार के कोरोना डेशबोर्ड के अनुसार रविवार तक एमपी में कुल केस की संख्या 134 पहुंच चुकी है. कोरोना से ठीक हुए मरीजों की संख्या 62 हो गई है. रविवार को कोरोना संक्रमित 10 मरीज रिकवर हुए. वहीं अब तक 4 लोगों की मौत हो चुकी है.
देश में कोविड-19 से 108 लोगों की मौत
देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. ये संख्या 7,264 पहुंच गई है. केरल में सबसे अधिक 1,920 एक्टिव केस हैं, जो देश में सर्वाधिक हैं. इसके बाद गुजरात में 1,433 केस हैं. दिल्ली में कोविड-19 से 12 मौत हो चुकी हैं. पूरे देश में कोरोना से 108 लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें सबसे ज्यादा संख्या 35 केरल से है. स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने लोगों से मास्क पहनने, भीड़ से बचने और लक्षण दिखने पर टेस्ट कराने की सलाह दी है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने LF.7 और NB.1.8 सबवेरिएंट्स को निगरानी में रखा है.