MP News: मध्य प्रदेश में बढ़ते लव जिहाद के मामले को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया है. लव जिहाद के खिलाफ पुलिसकर्मी लोगों को जागरूक करेंगे. मंगलवार यानी 24 जून को डीजीपी कैलाश मकवाना ने भोपाल के पुलिस कमिश्नर कार्यालय में कानून व्यवस्था को लेकर समीक्षा बैठक की. इस मीटिंग में DGP ने अधिकारियों को लव जिहाद के खिलाफ एक्शन लेने के लिए निर्देश दिया है.
स्कूल-कॉलेज के बाहर तैनात होंगे नोडल अधिकारी
लव जिहाद के खिलाफ लोगों को जागरूक करने के लिए मध्य प्रदेश पुलिस स्कूलों और कॉलेजों के बाहर नोडल अधिकारी तैनात करेगी. ये नोडल अधिकारी स्कूलों और कॉलेजों के बाहर तैनात किए जाएंगे. ये अधिकारी, बदमाश के खिलाफ जागरूक करेंगे. युवतियों को इससे बचाव भी तरीका सुझाएंगे. मंगलवार को भोपाल पुलिस कमिश्नर ऑफिस में 7 घंटे बैठक चली. इसी मीटिंग में लव जिहाद या संप्रदायिक तनाव भड़काने वाली पोस्ट पर तत्काल एक्शन लेने के लिए कहा है.
✨ Today DGP MP took detailed review meeting of CP Bhopal & IG(Rural) Bhopal officers.. Crime, law and order, basic policing & various professional issues were discussed, necessary instructions were given for improving the efficiency & good image of police.#mppolice https://t.co/AUteDbRcyx
— DGP MP (@DGP_MP) June 24, 2025
पुलिस जारी कर चुकी है एडवाइजरी
मध्य प्रदेश राज्य सायबर पुलिस मुख्यालय की ओर से लव जिहाद के खिलाफ महिलाओं के लिए एडवाइजरी जारी की गई थी. राज्य की लड़कियों और महिलाओं को जागरूक करने के लिए साइबर पुलिस ने एडवाइजरी जारी की थी. इसमें बताया गया है कि कैसे फर्जी प्रेमजाल में फंसाकर युवतियों को नशा, यौन शोषण और अपहरण का शिकार बनाया जा रहा है. खास तौर पर सोशल मीडिया के जरिए युवतियों को फंसाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: MP News: भोपाल से दिल्ली जा रही शताब्दी एक्सप्रेस पर पथराव, खिड़कियों के टूटे कांच, पुलिस जांच में जुटी
पुलिस ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
एमपी पुलिस ने स्थिति ने निपटने के लिए हेल्पलाइन नंबर 1930 जारी किया है. इसके साथ ही एडवाइजरी में कहा गया है कि आपत्तिजनक फोटो/वीडियो मोबाइल में ना रखने के लिए कहा. अनजान लोगों से सोशल मीडिया पर दोस्ती ना करने की सलाह दी. इसके साथ ही अकेले ऑनलाइन दोस्तों से ना मिलने की सलाह दी.
