Vistaar NEWS

MP News: विधानसभा में कांग्रेस ने भैंस के सामने बीन बजाकर किया प्रदर्शन, सीएम मोहन यादव ने तंज कसते हुए कहा- मर्यादा का ध्यान रखें

Congress MLAs protested in Madhya Pradesh Assembly

मध्य प्रदेश विधानसभा में कांग्रेस विधायकों ने किया प्रदर्शन

MP News: मध्य प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र का दूसरा दिन कांग्रेस के प्रदर्शन के साथ शुरू हुआ. कांग्रेस विधायक प्रतीकात्मक रूप से भैंस बने और उनके सामने अन्य विधायकों ने बीन बजाकर विधानसभा परिसर में प्रदर्शन किया. प्रदर्शन पर कांग्रेस विधायकों ने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार भैंस की तरह सोई हुई है. अन्य पिछड़ा वर्ग को 27 फीसदी आरक्षण नहीं मिल पा रहा है. युवाओं को नौकरी नहीं मिल रही है. हम सवाल लगाते हैं, तो सरकार जवाब नहीं देती है. ऐसे में हम उसे बीन बजाकर जगा रहे हैं.

सीएम ने विपक्ष पर कसा तंज

सीएम मोहन यादव ने कांग्रेस के प्रदर्शन पर तंज कसते हुए कहा कि आज नागपंचमी है तो आप भैंस लेकर आए हैं, कभी गिरगिट लेकर आते हैं. आप चुने हुए प्रतिनिधि हैं, मर्यादा बनाकर रखना चाहिए.

‘कांग्रेस के भीतर आस्तीन के सांप’

कांग्रेस के बीन बजाकर प्रदर्शन करने पर बोले हुजूर से बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि कांग्रेस आस्तीन के भीतर सांपों को निकालने के लिए बीन बजा रहे है. उनके विदेशी नेता आकर भोपाल में कह चुके हैं कि कांग्रेस के अंदर आस्तीन के सांप हैं. उन्होंने आगे कहा कि नाग पंचमी के दिन बीन बजा कर आस्तीन के सांप निकाले जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: Chhatarpur News: अवैध खनन पर कार्रवाई करने पहुंची माइनिंग और पुलिस की टीम को माफियाओं ने घेरा, हालात बिगड़ते देख वाहन छोड़ भागे

‘कमलनाथ सरकार के समय बीन बजानी चाहिए थी’

कालापीपल से बीजेपी विधायक घनश्याम चंद्रवंशी ने कहा कि कांग्रेस विधायकों को कमलनाथ सरकार के समय बीन बजानी चाहिए थी. उस समय ना तो मंत्रियों की सुनवाई होती थी और ना ही विधायकों की. उन्होंने आगे कहा, ‘इसी वजह से कांग्रेस विधायक, भाजपा के साथ आ गए थे. यदि कांग्रेस के मित्र कमलनाथ सरकार में बीन बजाते तो शायद कुछ फायदा होता.

Exit mobile version