Vistaar NEWS

MP News: बीजेपी ने तीन जिलों में कार्यकारिणी घोषित की, एक दर्जन जिलों में गठन का इंतजार

BJP

बीजेपी (सांकेतिक तस्‍वीर)

MP News: भारतीय जनता पार्टी ने तीन जिलों दतिया, निवाड़ी और सिंगरौली के लिए कार्यकारिणी घोषित कर दी है. बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया साइट एक्स के माध्यम से दी है. उन्होंने तीनों जिलों में नियुक्त पदाधिकारियों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. दतिया में 19, निवाड़ी में 18 और सिंगरौली में 19 पदाधिकारियों की नियुक्तियां की गई हैं. अभी भी प्रदेश के 12 से ज्यादा जिले ऐसे हैं, जहां कार्यकारिणी घोषित होना बाकी है.

अब तक इन जिलों की कार्यकारिणी घोषित हुई

18 सितंबर को बीजेपी ने खंडवा जिले की कार्यकारिणी घोषित की थी. इसमें 11 जिला उपाध्यक्ष, 7 जिला मंत्री, एक कोषाध्यक्ष, कार्यालय मंत्री और सह कार्यालय मंत्री समेत 21 पदाधिकारी बनाए गए हैं. अभी तक जिन जिलों में कार्यकारिणी का गठन किया जा चुका है उनमें आगर मालवा, बड़वानी, बुरहानपुर, भोपाल ग्रामीण, बैतूल, सीधी, मंडला, देवास, सागर, हरदा, मुरैना, दतिया, छतरपुर, झाबुआ, उज्जैन शहर, उज्जैन ग्रामीण, पन्ना, शिवपुरी और डिंडोरी शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: दो से ज्यादा हथियार रखने वाले सावधान! इस तारीख तक जमा करना होगा लाइसेंस

संगठन में महिलाओं को जिम्मेदारी

हर जिले की बीजेपी कार्यकारिणी में पांच से सात महिला नेताओं को उपाध्यक्ष से लेकर महामंत्री और मंत्री पद दिया जा रहा है. पिछले दिनों बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव बीएल संतोष द्वारा भोपाल में बैठक ली गई. इसके बाद से ही जिला कार्यकारिणी की घोषणा शुरू हुई थी. ऐसा माना जा रहा है कि प्रदेश की कार्यकारिणी भी जल्द घोषित की जाएगी. इसमें में महिलाओं को प्रतिनिधित्व 33 फीसदी मिल सकता है.

Exit mobile version