Vistaar NEWS

MP News: ASI भर्ती परीक्षा में आयु सीमा में छूट नहीं, 3 लाख उम्मीदवार हुए अपात्र

Madhya Pradesh Police Bharti 2025

एमपी पुलिस (प्रतीकात्मक तस्वीर)

MP News: मध्य प्रदेश में 8 साल के लंबे इंतजार के बाद एमपी पुलिस के असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर के पद के लिए वैकेंसी जारी की गई हैं. उम्मीदवारों के बीच इस भर्ती परीक्षा को लेकर असंतोष है. दरअसल, ASI भर्ती परीक्षा के लिए जारी नोटिफिकेशन में आयु सीमा की छूट नहीं दी गई है. इस वजह से 3 लाख युवा अपात्र हो गए हैं.

सरकार ने जारी किया था आदेश

दरअसल, साल 2020 और 2021 में कोविड के कारण कोई भर्ती परीक्षा नहीं हो पाईं. साल 2022 में राज्य सरकार ने आदेश जारी किया था कि जब भर्ती होगी तो आयु सीमा में तीन साल की छूट दी जाएगी. इस आदेश के बाद पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा 2023 हुई, इसमें उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी गई. इसके बाद ASI की भर्ती में ये छूट नहीं मिली.

यह पॉलिसी मेटर है- कर्मचारी चयन मंडल

मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल के संचालक साकेत मालवीय ने इस मामले में कहा कि यह पॉलिसी मेटर है. ESB केवल एग्जाम करवाता है. किसी भी तरह की छूट देने के लिए संबंधित विभाग या शासन स्तर पर निर्धारित किया जाता है. इस बारे में शासन ही नहीं लेगा.

ये भी पढ़ें: ’70 साल के बुजुर्ग….मुख्यमंत्री नहीं बनने से पागल हो गए…’, जीतू पटवारी का कैलाश विजयवर्गीय पर तीखा हमला, बोले- भगवान सद्बुद्धि दे

500 पदों के लिए जारी हुआ नोटिफिकेशन

कर्मचारी चयन मंडल ने 500 पदों की भर्ती परीक्षा के लिए 19 सितंबर को नोटिफिकेशन जारी किया था. ये भर्ती गृह विभाग के अंतर्गत पुलिस विभाग के लिए आयोजित की जा रही हैं. सूबेदार (स्टेनोग्राफर) और सहायक उप निरीक्षक के पदों पर परीक्षा होंगी. दोनों पदों के लिए आवेदन 3 अक्टूबर से भरे जाएंगे. फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 17 अक्टूबर है. परीक्षा 10 दिसंबर से आयोजित की जाएंगी.

Exit mobile version