MP Police Vacancy: लंबे समय से पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी आई है. मध्य प्रदेश सरकार ने पुलिस कॉन्स्टेबल पोस्ट के लिए 7500 पदों पर वैकेंसी निकाली है. मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (ESB) ने पुलिस भर्ती परीक्षा 2025 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन भरने की शुरुआत 15 सितंबर से होगी. आवेदक कर्मचारी चयन मंडल की आधिकारिक वेबसाइट और एमपी ऑनलाइन पोर्टल से फॉर्म ऑनलाइन माध्यम से जमा कर सकेंगे.
29 सितंबर फॉर्म भरने की लास्ट डेट
पुलिस भर्ती परीक्षा 2025 के लिए फॉर्म भरने की शुरुआत 15 सितंबर से होगी और अंतिम तारीख 29 सितंबर है. फॉर्म में संशोधन करने की अंतिम तारीख 4 अक्तूबर है. परीक्षा ऑनलाइन माध्यम से 11 शहरों में होगी. इन शहरों में भोपाल, इंदौर, जबलपुर, खंडवा, नीमच, रीवा, रतलाम, सागर, सतना, सीधी और उज्जैन हैं. पुलिस कॉन्स्टेबल परीक्षा दो पालियों में 30 अक्तूबर से होगी. पहली पाली में सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तक और दूसरी पाली में दोपहर 2.30 बजे से 4.30 बजे तक परीक्षा होगी.
🛡️पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा 2025
— Home Department, MP (@mohdept) September 13, 2025
👮♂️मध्यप्रदेश में 7500 पदों पर सीधी भर्ती
ऑनलाइन फॉर्म भरें
🗓️15 से 29 सितंबर 2025 तक
🌐फॉर्म भरने के लिए विजिट करें https://t.co/G4rf1jG8M0@DrMohanYadav51 @DGP_MP @MPPoliceDeptt #ConstableRecruitmentExamination2025 #JansamparkMP pic.twitter.com/t2cfgQZ1Un
62 हजार रुपये प्रतिमाह तक मिलेंगे
पुलिस भर्ती परीक्षा 2025 के नोटिफिकेशन के अनुसार आवेदक के लिए हाई स्कूल की योग्यता अनिवार्य है. चयनित उम्मीदवारों को पुलिस विभाग में आरक्षक या कॉन्स्टेबल के पद पर नियुक्ति मिलेगी. इस पद के लिए वेतन 19.5 हजार से 62 हजार रुपये प्रतिमाह तक मिलेगा. सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 500 रुपये, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, EWS के लिए 250 रुपये और दिव्यांगजनों के लिए 200 रुपये फीस लगेगी.
क्या है सिलेक्शन की प्रोसेस?
पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा 2025 दो चरणों में सम्पन्न होगी. पहले चरण में लिखित परीक्षा होगी, इसमें पास होने वाले उम्मीदवार शारीरिक परीक्षा के लिए योग्य होंगे. शारीरिक परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का सत्यापन होगा.
ये भी पढ़ें: Vande Bharat Train: इंदौर से नागपुर के बीच दौड़ेगी 16 कोच वाली वंदे भारत, अक्टूबर से शुरू होने की संभावना
सीएम मोहन यादव ने किया था ऐलान
सीएम मोहन यादव ने साल 2028 में होने जा रहे सिंहस्थ महाकुंभ के लिए ऐलान किया था कि 22 हजार 500 पुलिस आरक्षकों की भर्ती की जाएगी. इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि ये भर्तियां 3 साल में पूरी कर ली जाएंगी. प्रत्येक वर्ष 7500 पुलिस आरक्षकों की भर्ती का लक्ष्य रखा गया है.
पहले वर्ष की भर्ती कर्मचारी चयन मंडल द्वारा की जाएगी. इसके बाद अगले दो वर्ष की भर्तियां पुलिस भर्ती बोर्ड के द्वारा होंगी. फिलहाल पुलिस भर्ती बोर्ड के निर्माण को लेकर कार्य जारी है, जो डीजीपी कैलाश मकवाना की देखरेख में हो रहा है.
