Bhopal News: मध्य प्रदेश के आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा द्वारा ब्राह्मण समाज की बेटियों को लेकर दिए गए विवादित बयान के बाद प्रदेशभर में उनके खिलाफ भारी विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. ब्राह्मण समाज की ओर से आईएएस संतोष वर्मा के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने और उन्हें पद से हटाने की मांग की जा रही है. इस मामले में केंद्र से लेकर राज्य के कई बड़े नेताओं ने भी नाराजगी जताई है.
मंत्रालय के बाहर टेंट लगाकर बैठे सैकड़ों प्रदर्शनकारी
आज राजधानी भोपाल में आईएएस संतोष वर्मा के खिलाफ मंत्रालय के सामने टेंट लगाकर ब्राह्मण समाज ने बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन किया गया. ब्राह्मण समाज के लोगों ने मंत्रालय के मेन गेट के सामने जमकर नारेबाजी की और आईएस अधिकारी को बर्खास्त करने तथा उनके खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग की है. मंत्रालय के सामने धरने पर बैठे लाेगों के अंदर इस बयान को लेकर गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा है.
प्रदेशभर में आईएएस के खिलाफ ज्ञापन और मार्च जारी
अजाक्स के अधिवेशन में संतोष वर्मा ने ब्राह्मण समाज की बेटी को अपनी बहू के रूप में देखने की बात कही थी, उस बयान को लेकर पूरे प्रदेश में विरोध की आग फैल गई है. पन्ना, सतना, मंडला, ग्वालियर, जबलपुर, खंडवा, उज्जैन और इंदौर सहित कई शहरों में ब्राह्मण समाज के लोगों ने पैदल मार्च कर विरोध दर्ज किया है. उन्होंने कलेक्टर और एसपी के कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपते हुए आईएएस संतोष वर्मा के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.
सरकार ने जारी किया कारण बताओ नोटिस
विवादित टिप्पणी के बाद सरकार ने आईएएस संतोष वर्मा को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. नोटिस का जवाब देने के लिए उन्हें सात दिनों का समय दिया गया है. नोटिस में स्पष्ट चेतावनी दी गई है कि निर्धारित समय में जवाब न देने पर अखिल भारतीय सेवाएं (अनुशासन तथा अपील) नियम 1969 के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
