Vistaar NEWS

‘शरीयत की नजर में सबसे बड़ा गुनाह, तौबा कर कलमा पढ़ें’, नुसरत भरूचा के महाकाल मंदिर दर्शन पर भड़के मौलवी, जारी किया फतवा

Maulana Shahabuddin Razvi issued a fatwa against Nusrat Bharucha for visiting the Mahakal temple.

नुसरत भरूचा और मौलाना शहाबुद्दीन रजवी

Nushrat Bharucha Mahakal Mandir Controversy: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस नुसरत भरूचा ने मंगलवार (30 दिसंबर) को उज्जैन में स्थित महाकाल मंदिर में दर्शन किए. बाबा महाकाल की आरती के दौरान नंदी हॉल में बैठीं हुई दिखीं. तिलक लगाया और जय श्री महाकाल का अंगवस्त्रम भी ओढ़ा. उनकी फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं. जहां कुछ लोग मिली-जुली प्रतिक्रिया दे रहे हैं. वहीं मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने विरोध जताया है.

नुसरत के खिलाफ जारी किया फतवा

ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने नुसरत के खिलाफ जारी कर दिया है. न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए उन्होंने कहा कि नुसरत भरूचा ने उज्जैन के महाकाल मंदिर में जाकर पूजा-पाठ किया, जल चढ़ाया, दर्शन किए, अपने ऊपर चादर ओढ़ी और माथे पर कश्का (तिलक या टीका), ये तमाम चीजों जो उन्होंने की हैं, ये शरीयत की नजर में गुनाह है. उन्होंने आगे कहा कि सबसे बड़ा गुनाह है, ये गुनाह-ए-अजीम है. उन्होंने शरीयत के उसूलों का उल्लंघन किया, इसलिए उन पर शरीयत का हुक्म आइन होता है कि वे तौबा करें और कलमा पढ़ें.

मंदिर ही नहीं चर्च-गुरुद्वारा भी जाती हैं नुसरत

नुसरत भरूचा मुस्लिम परिवार से आती हैं. नवभारत टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक मुस्लिम धर्म के साथ-साथ नुसरत की दूसरे धर्मों में भी आस्था है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने एक पॉडकास्ट के दौरान बताया था कि वे बचपन में कई मंदिरों में गई हैं. गुरुद्वारे और चर्च भी गई हैं. उन्होंने ये भी बताया कि उन्होंने नोवेना (Novena) रखे हैं. वे जम्मू कश्मीर में स्थित वैष्णो देवी धाम और केदारनाथ जा चुकी हैं. इसके साथ-साथ नमाज पढ़ती हैं.

ये भी पढ़ें: Indore Water Crisis: दूषित पानी से अब तक 8 की मौत, CM मोहन यादव आज शाम जाएंगे इंदौर, अस्पताल में भर्ती मरीजों का जानेंगे हाल

टीवी से शुरू हुई अभिनय की शुरुआत

नुसरत भरूचा बेमिसाल एक्ट्रेस हैं. उन्होंने टीवी से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी. साल 2002 में जीटीवी पर ‘किट्टी पार्टी’ में अहम रोल निभाया था. इसके साथ ‘सेवन’ सीरियल में काम किया था. फिल्मों में पहला ब्रेक भरूचा को साल 2006 में आई ‘जय मां संतोषी’ से मिला. इसके बाद उन्होंने कई सारी फिल्मों में एक्टिंग की. इनमें ‘कल किसने देखा है’, ‘लव सेक्स और धोखा’ और ‘प्यार का पंचनामा’ शामिल है. ‘प्यार का पंचनामा’ और ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ ने तो बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था.

Exit mobile version