Suma Uikey: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के ‘मन की बात’ (Mann Ki Baat) कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के बालाघाट की सूमा उईके का जिक्र किया गया है. PM मोदी ने सूमा उईके की सक्सेस स्टोरी सुनाई. मन की बात में सूमा का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने बताया, ‘ऐसा ही एक चेहरा हैं मध्य प्रदेश की सूमा उईके. सूमा जी का प्रयास बहुत सराहनीय है. उन्होंने बालाघाट जिले के कटंगी ब्लॉक में सेल्फ हेल्प ग्रुप से जुड़कर मशरूम की खेती और पशुपालन की ट्रेनिंग ली. इसके बाद उन्होंने अपने काम का विस्तार किया.’
‘दीदी कैंटीन और थर्मल थेरेपी तक पहुंचा सफर’
‘मन की बात’ के 123वें एपिसोड में PM मोदी ने कहा कि सूमो उईके ने छोटे से प्रयास से सफर शुरू किया था. अब ये सफर दीदी कैंटीन और थर्मल सेंटर तक पहुंच चुका है. देश की ऐसी कई महिलाएं अपना और अपने देश का भविष्य बदल रही हैं.
सेल्फ हेल्प ग्रुप से की थी शुरुआत
बालाघाट के भजियापारा की रहने वाली सूमा उइके ज्यादा पढ़ी-लिखी नहीं है. थर्मल थेरेपी चलाने से पहले वे घर के ही काम देखती थीं. सूमा को जबल स्वयं सहायता समूह के बारे में जानकारी मिली तो उन्होंने आसापास की महिलाओं को इकट्ठा करके सेल्फ हेल्प ग्रुप शुरू किया. जिसकी वे खुद अध्यक्ष बन गईं.
2022 में शुरू की दीदी कैंटीन
सूमा उईके ने 2022 में पंचायत कटंगी परिसर में दीदी कैंटीन चलाना शुरू किया. इस तरह वो हर महीने 8 हजार रुपये महीने की कमाई करने लगीं. इसके बाद उन्होंने अपनी कैंटीन में एक महिला को रोजगार भी दिया. उन्होंने सेल्फ हेल्प ग्रुप की एक महिला को 3 हजार रुपये महीने के रोजगार पर भी रख लिया.
इस बीच उन्होंने थर्मल थेरेपी सेंटर चलाने के लिए मुद्रा लोन लिया और थर्मल थेरेपी का संचालन शुरू कर दिया. अब सूमा के परिवार की मासिक आय 32 हजार रुपये हो गई है. वहीं वो आसपास के इलाके में प्रेरणा स्त्रोत बनी हुई हैं.
ये भी पढ़ें: MP: खंडवा में एक ही परिवार के 4 लोगों ने अपनाया सनातन धर्म, हसीना बनी रुक्मिणी और राशिब बना राजकुमार
