Suma Uikey

PM Modi mentioned Suma Uikey of Balaghat in 'Mann Ki Baat'.

‘मन की बात’ में बालाघाट की सूमा का जिक्र, PM मोदी ने सुनाई सक्सेस स्टोरी, मुद्रा लोन लेकर थर्मल थेरेपी सेंटर बनाया

बालाघाट के भजियापारा की रहने वाली सूमा उइके ज्यादा पढ़ी-लिखी नहीं है. थर्मल थेरेपी चलाने से पहले वे घर के ही काम देखती थीं. सूमा को जबल स्वयं सहायता समूह के बारे में जानकारी मिली तो उन्होंने आसापास की महिलाओं को इकट्ठा करके सेल्फ हेल्प ग्रुप शुरू किया. जिसकी वे खुद अध्यक्ष बन गईं.

ज़रूर पढ़ें