Vistaar NEWS

MP News: मऊगंज में ‘खुली गुंडई’, चलती बस पर लाठी-डंडों से हमला, बदमाशों के दुकानों में तोड़फोड़ करने का Video

Miscreants attacked a moving bus in Mauganj.

मऊगंज में चलती बस पर बदमाशों ने किया हमला.

MP News: मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले में बदमाशों ने चलती बस पर हमला कर दिया. बस जैसे ही चौराहे पर पहुंची, बेखौफ बदमाशों ने चलती पर ही लाठी-डंडों से हमला कर दिया. वहीं कुछ दूर पर ही एक दुकान में भी बदमाशों ने हमला कर दिया. आरोपियों ने दुकान पर जमकर ईंट-पत्थर बरसाए. वहीं घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है.

3 बदमाशों ने किया हमला

पूरा मामला मऊगंज के देवतालाब का है. यहां बेखौफ बदमाशों की गुंडई देखने को मिली. बदमाशों ने चलती बस पर ही लाठी-डंडों से हमला कर दिया. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है.

दुकान पर भी किया हमला

देवतालाब में जैसे ही बस चौराहे पर पहुंचती है, तीनों बदमाश बस के सामने आकर बस को रोकेने की कोशिश करते हैं. बस के धीमा होते ही लाठी डंडों से हमला कर देते हैं. हालांकि गनीमत रही कि ड्राइवर बस को भगा ले जाता है.

वहीं बस के जाने के बाद आरोपी पास में ही एक दुकान पर हमला कर ईंट-पत्थर से हमला कर देते हैं. वहीं घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि अभी तक पुलिस की तरफ से मामले पर कोई बयान नहीं आया है.

ये भी पढे़ं: राज्यसभा नहीं जाएंगे दिग्विजय सिंह! कांग्रेस का नियम बताते हुए कहा- नए लोगों को मौका मिले

Exit mobile version