MP News: मऊगंज में ‘खुली गुंडई’, चलती बस पर लाठी-डंडों से हमला, बदमाशों के दुकानों में तोड़फोड़ करने का Video
मऊगंज में चलती बस पर बदमाशों ने किया हमला.
MP News: मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले में बदमाशों ने चलती बस पर हमला कर दिया. बस जैसे ही चौराहे पर पहुंची, बेखौफ बदमाशों ने चलती पर ही लाठी-डंडों से हमला कर दिया. वहीं कुछ दूर पर ही एक दुकान में भी बदमाशों ने हमला कर दिया. आरोपियों ने दुकान पर जमकर ईंट-पत्थर बरसाए. वहीं घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है.
3 बदमाशों ने किया हमला
पूरा मामला मऊगंज के देवतालाब का है. यहां बेखौफ बदमाशों की गुंडई देखने को मिली. बदमाशों ने चलती बस पर ही लाठी-डंडों से हमला कर दिया. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है.
मध्य प्रदेश | मऊगंज में चलती बस पर लाठी-डंडों से हमला, बदमाशों ने दुकान में भी की जमकर तोड़फोड़, घटना CCTV कैमरे में कैद#MadhyaPradesh | Mauganj | Crime News | MPNews pic.twitter.com/O4aAPfavud
— Vistaar News (@VistaarNews) November 25, 2025
दुकान पर भी किया हमला
देवतालाब में जैसे ही बस चौराहे पर पहुंचती है, तीनों बदमाश बस के सामने आकर बस को रोकेने की कोशिश करते हैं. बस के धीमा होते ही लाठी डंडों से हमला कर देते हैं. हालांकि गनीमत रही कि ड्राइवर बस को भगा ले जाता है.
वहीं बस के जाने के बाद आरोपी पास में ही एक दुकान पर हमला कर ईंट-पत्थर से हमला कर देते हैं. वहीं घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि अभी तक पुलिस की तरफ से मामले पर कोई बयान नहीं आया है.
ये भी पढे़ं: राज्यसभा नहीं जाएंगे दिग्विजय सिंह! कांग्रेस का नियम बताते हुए कहा- नए लोगों को मौका मिले